हॉलीवुड की फ़िल्मों में इस्तेमाल हुए औज़ार और हथियार दिखने में तो काफ़ी आकर्षक होते हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा हैं की ये हथियार बनते कहाँ हैं?


देहरादून के बालावाला इलाक़े में स्थित 'विंडलाज़ स्टील क्राफ़्ट' फ़ैक्ट्री हॉलीवुड फ़िल्मों की शूटिंग में इस्तेमाल होने वाले हथियार बनाती है।हाल ही में सुधीर ने मशहूर टेलीविज़न सिरीज़ 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की शूटिंग के लिए भी हथियारों का निर्माण किया था।हालांकि बॉलीवुड में अभी तक किसी भी फ़िल्म में इस फ़ैक्ट्री में बने हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया गया है।देहरादून में स्थित इस फैक्ट्री में हॉलीवुड के अलावा भारतीय सेना के लिए भी हथियार बनाए जाते हैं।सुधीर ने बताया "किसी परेड या गार्ड ऑफ़ ऑनर के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली तलवारें और अन्य औज़ार का भी निर्माण हमारे यहां किया जाता हैं।"
सुधीर के पिता वेद प्रकाश विंडलाज़ ने 1977 में पहली बार इन हथियारों का निर्यात शुरु किया और धीरे-धीरे हॉलीवुड में उनकी पहचान बन गई।


भारत में देहरादून के अलावा मुंबई और बिहार में भी कई कारखाने ऐसे हैं जो बॉलीवुड फ़िल्मों के लिए हथियार और अन्य औज़ार बनाते हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh