चैपियंस ट्रॉफी 2017 में इस बार कई हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्‍तेमाल किया जाएगा। इन तकनीकों की बदौलत इस बार क्रिकेट होगा और भी रोमांचक।

इंग्लैंड की मेजबानी में गुरुवार से शुरू हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में हाई टेक्निक के प्रयोग के तहत पहली बार बैट सेंसर और पिच की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का उपयोग होगा। इस टेक्निक का प्रयोग मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाले उद्घाटन मैच में ही देखने को मिलेगा जब इंग्लिश बल्लेबाजों में जैसन रॉय, एलेक्स हेल्स और बेन स्टोक्स इसका प्रयोग करते नजर आएंगे। इंटेल द्वारा विकसित की गई इस टेक्निक को बल्ले के हैंडल के टॉप पर लगाया जाएगा।

खिलाड़ी और फैंस को फायदा
इस टेक्निक को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य बल्लेबाजी के बारे में और इनफॉर्मेशन हासिल करना है, जैसे गेंद पर बल्ले के प्रहार की तेजी और बैकलिफ्ट के विषय में जानकारी वगैरह जुटाना है। इंग्लैंड के फॉर्मर कैप्टन नासिर हुसैन ने कहा कि हम पहले भी इस पर कितनी बार चर्चा कर चुके हैं कि गेंद पर प्रहार करते समय बल्ले की गति कितनी रहती है, लेकिन इस बारे में कुछ जान नहीं पाते थे, लेकिन इस टेक्निक के प्रयोग से अब फैंस को इस बारे में भी जानकारी मिल सकेगी।

मिलेंगी और अधिक जानकारियां
हुसैन ने कहा कि जब मैं खेलता था तो टीवी के माध्यम से मैं यह कभी नहीं जान पाया कि मैंने कितनी तेजी से या किस कोण से गेंद पर प्रहार किया। हालांकि इस विषय में कई बार चर्चाएं हुईं लेकिन कोई भी नतीजा नहीं निकला था। बैट सेंसर के प्रयोग से अब बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी के बारे में और जानकारियां हासिल कर सकेंगे जो भविष्य के लिहाज से भी उनके लिए उपयोगी साबित होंगी।

पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 50 ओवर के मैच में बनाए 364 रन

 

गहराई से होगा पिच का एनालिसिस
इस मेगा टूर्नामेंट के लिए एक अन्य पहल के तहत उपयोग में होने वाले ड्रोन कैमरों का प्रयोग होगा जिससे अधिक गहराई से पिच का एनालिसिस किया जा सकेगा। फैंस जान सकेंगे कि गेंदबाजों में कौन बेस्ट लय में गेंदबाजी कर रहा है। आईसीसी के सीईओ डेविड रिचर्डसन ने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य क्रिकेट को ग्लोबल लेवल पर और पॉपुलर बनाना है और हमें लगता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हम फैंस को जितनी अधिक जानकारियां उपलब्ध करा सकेंगे, उनकी रुचि और अधिक बढ़ेगी।

दुनिया का यह सबसे लंबा और भारी भरकम क्रिकेटर मारता है आसमान छूते छक्के
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत करेगा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक, वायरल वीडियो में दिखा अजीब नजारा

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra