आज के दौर में हर व्यक्ति अपने सामान की सुरक्षा के लिए एलर्ट दिखाई देता है। लोगों को हर वक्‍त डर रहता है कि कहीं उनकी कोई चीज चोरी न हो जाए लेकिन अगर आपसे कोई ये कहे कि देश में एक ऐसी जगह जहां पर चोरी का बिल्‍कुल डर नही है। शायद आप यह सुनकर चौक जाएं कि वहां पूरा का पूरा बाजार बिना दुकानदार के चलता है। आइए जानें इस अनोखे बाजार के बारे में...


यहां पर चोरी नहीं होती: जी हां यहां पर चोरी नहीं होती है। शायद यह पढ़कर आप चौंक जाएंगे। बिना दुकानदार के दुकानें चलती हैं। यहां की बाजारों में देश के दूसरे बाजारों की तरह कोई सीसी टीवी कैमरे नहीं लगे हैं और न कोई वॉचमैन बैठे है। लोग यहां पर सामान खरीदने आते हैं और ईमादारी से खरीदकर चले जाते हैं। सब्जी के पास दाम लिख देते: इस दौरान वे अपने स्टॉल पर हर सब्जी के पास उसके दाम लिख देते हैं। इसके साथ ही वहीं पर पविसा दहना नाम से एक बॉक्स रखा जाता है। जिसमें पैसे डालने होते हैं। वहीं एक पविसा बावन नाम से बॉक्स होता है जिसमें रेजगारी रखी होती है। ताकि लोगों को टूटे पैसे की दिक्कत न हो। गरीब दुकानदारों को लाभ:
आज इस बाजार के बारे में जो भी सुनता है वह कुछ पलों के लिए शॉक्ड हो जाता है। वहीं मिजोरम में लोगों का कहना है कि जो गरीब तबके के दुकानदार हैं उन्हें बड़ी आराम है। वह दुकान के साथ दूसरे काम भी कर लेते हैं। उन्हें दुकान की सुरक्षा के लिए किसी को पैसे देकर बैठाना नहीं पड़ता है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra