वीआईपी अराइवल के चलते इंफाल एयरपोर्ट पर फ्लाइट लेट होने की वजह से एक महिला केंद्रीय राज्य मंत्री अल्फोंस कन्ननथानम पर भड़क उठी। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें मंत्री अलफोंस महिला को शांत करते हुए नजर आ रहे हैं।


भड़की महिला को शांत करते नजर आये मंत्री इंफाल एयरपोर्ट पर वीआईपी अराइवल के चलते डिले हुई फ्लाइट की वजह से एक महिला केंद्रीय राज्य मंत्री अल्फोंस कन्ननथानम पर  भड़क उठी और उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाया। महिला के गुस्से को शांत करते हुए मंत्री अल्फोंस आई अंडरस्टैंड, आई अंडरस्टैंड कहते नजर आए। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी जारी किया गया है। जो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पेशे से डॉक्टर थी महिलावीडियो में दखा गया है कि एक महिला अपनी फ्लाइट लेट होने के कारण काफी गुस्से में है। महिला ने कहा कि मैं एक डॉक्टर हूं और मुझे वक्त पर जाना था, लेकिन फ्लाइट लेट हो गई। महिला ने मंत्री अल्फोंस से यह भी कहा कि आप मुझे लिखित में देंगे कि अब आगे से यह फ्लाइट डिले नहीं होगी?क्या बोले अल्फोंस
महिला के बहस पर अल्फोंस कन्ननथानम ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि यह किसी तरह का कोई विवाद है। मैंने उस महिला को परेशान देखा और उससे जाकर बात की। उसने कहा कि वो पटना नहीं पहुंच पाई। मैंने उसे बताया कि ये प्रोटोकॉल है, जब प्रेसीडेंट की  फ्लाइट लैंड करती है तो कोई फ्लाइट टेक ऑफ नहीं कर सकती। पीएम और प्रेसीडेंट के अलावा किसी भी मंत्री के लिए कोई प्रोटोकॉल नहीं है। उस महिला को किसी से बात करनी थी, मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है कि उसने अपना गुस्सा मुझ पर निकाल लिया।

Posted By: Prabha Punj Mishra