केरल के कोझीकोड में मदरसे के उस्ताद द्वारा छात्रों का यौन शोषण करने के मामले का खुलासा करने वाली पत्रकार को धमकियां मिलने के बाद अब उसका फेसबुक अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया गया है।


पत्रकार को दी जा रही थीं धमकियां कुछ अर्सा पहले केरल की एक महिला पत्रकार वी पी रजीना को फेसबुक पर एक लेख पोस्ट किए जाने के बाद से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। जब रजीना ने कहा कि उसे ऐसी बातों से डर नहीं लगता तो अब उनके फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है। मदरसों में कथित तौर से यौन शोषण के बारे ये लेख उन्होंने 21 नवंबर को फेसबुक पेज पर लिखा था।उस्ताद करते हैं शोषण
वी पी रजीना ने अपने लेख में बताया था कि कोझीकोड के सुन्नी मदरसा में लड़कों के साथ उनके उस्ताद शनि टीचर ही यौन शोषण किया करते थे। रजीना ने बताया कि उस्ताद लड़कों को बुलाता था और उनसे अपनी पैंट उतारने को कहता था और गलत इरादे से उनके प्राइवेट पार्ट को छूता था। उस्तादों की इस हरकत से छात्रों को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ती थी।लड़कियों को भी नहीं छोड़ा


अपने लेख में रजीना ने ये भी कहा था कि खुद उन्होंने मदरसा में 6 साल तक पढ़ाई की और वे जानती थीं कि उस्ताद लड़कियों को भी नहीं बख्शते थे। उन्होंने इस मामले में एक घटना का जिक्र भी किया जिसमें बताया कि किस तरह से एक उम्रदराज उस्ताद ने बिजली गुल होने के दौरान क्लास में नाबालिग लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार किया था। ज्यादातर छात्राएं डर की वजह से कुछ नहीं बोलती थीं। और अगर कोई छात्र या छात्रा आवाज उठाने की कोशिश करता भी था तो उसे धमकी दे कर डराया धमकाया जाता था।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth