अभी तक आपने 200 या 300 साल पुराने पेड़ों के बारे में सुना होगा। लेकिन इस धरती पर एक पेड़ ऐसा भी है जिसकी उम्र 4847 वर्ष हो गई है। यह पेड़ कहां और किस स्‍थिति में है इसकी पूरी जानकारी गुप्‍त रखी गई है। यानी कि आपको सिर्फ इसकी तस्‍वीर देखने को मिलेगी लेकिन किस जगह लगा है यह पता करना नामुमकिन है।


अमेरिका में है कहींदरअसल, ऐसे पेड़ को अमेरिका में ऐसी जगह पर लगा रखा गया है, जहां हर किसी का पहुंच पाना संभव नहीं है। ऐसा इसे संभावित तस्करों, चोरों या रीसर्चर्स से बचाने के लिए किया गया है। 4847 साल पुराना यह पेड़ ग्रेड बेसिन ब्रिसलकोन पाइन है। इसे मेथ्यूजला भी कहा जाता है। इसे दुनिया का सबसे पुराना पेड़ बताया जा रहा है। ऐसा कहा जाता है कि यह प्राचीन ब्रिसलकोन पाइन जंगल में कहीं पर है। जो कैलिफोर्निया के इन्यो नेशनल फॉरेस्ट का ही एक हिस्सा है।इसलिए रखा गया है गोपनीय
कैलिफोर्निया के जंगल में होने के बावजूद आज तक कोई व्यक्ित इसे ढूंढ नहीं सका है। इस पेड़ को काफी छुपा कर रखा गया है। इसे काटे जाने के डर से वन्य सेवा ने इसकी तस्वीर के अलावा और कोई जानकारी साझा नहीं की है। अमेरिका की वन्य सेवा के पास इस पेड़ की सारी जानकारी मौजूद है। वैसे एक पेड़ की सुरक्षा के लिए इतना सतर्कता आपको भले ही हैरान करे लेकिन दुनिया का सबसे पुराना पेड़ होने के नाते इसकी सुरक्षा काफी अहम हो जाती है। आपको बताते चलें कि साल 1964 में एक ऐसी ही सालों पुराने पेड़ को एक ग्रेजुएट स्टूडेंट ने काट दिया था। यह पेड़ नेवेदा के ग्रेट बेसिन नेशनल पार्क में था।Bizarre News inextlive from Bizarre News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari