स्मार्टफोन मार्केट में आब 3जी के बाद 4जी फोन्स ने एंट्री करनी शुरू कर दी है. इसी सिरीज में जोलो ने इंडिया में एलटी900 लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन 4जी एलटीई सपोर्ट करता है. इसका प्राइस है Rएस. 17999. 4जी कनेक्टिविटी के साथ इस टाइम ये इंडिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. ये टीडीडी एलटीई बैंड्स को सपोर्ट करेगा. ये फोन ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से खरीदा जा सकता है.


इस फोन में मिल रहा है 1280x720 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन के साथ 4.3 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले. डिस्प्ले में वन ग्लास सॉल्यूशन के साथ कॉर्निंग ग्लास प्रोटेक्शन का यूज किया गया है. इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज डुअल-कोर क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन एस4 प्रोसेसर, 384 मेगाहर्ट्ज वाला एड्रिनो 225 जीपीयू और 1 जीबी रैम है. ये एंड्रोइड4.2 जेली बीन पर काम करता है.जोलो एलटी900 में डुअल-एलईडी फ्लैश और बीएसआई सेंसर के साथ मिल रहा है 8 मेगापिक्सल्स रियर कैमरा और 1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इस फोन में 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 32 जीबी तक बढ़या जा सकता है.  इस फोन मंइ मिल रही है 1810एमएएच  बैटरी. कंपनी के अकार्डिंग इससे 2जी नेटवर्क पर 15 घंटे तक का टॉकटाइम और 362 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा.
4जी के अलावा इसमे कनेक्टिविटी के लिए मिल रहे हैं वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/एजीपीएस और 3जी के ऑप्शंस.

Posted By: Surabhi Yadav