यमुना एक्सप्रेस वे पर तड़के हुए बस हादसे की खबर जिसने भी सुनी उसका दिल दहल गया। मुख्यमंत्री ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं।


- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव को मौके पर भेजाlucknow@inext.co.inLUCKNOW : सोमवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को तत्काल घटनास्थल पर जाकर पीडि़तों की मदद करने के निर्देश दिए जिसके बाद स्टेट प्लेन से उनको भेजा गया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश देते हुए परिवहन आयुक्त, आगरा के कमिश्नर और आईजी रेंज की कमेटी गठित की जिसे 24 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट शासन को देनी है। इस रिपोर्ट में ऐसे उपाय भी सुझाने को कहा गया है कि जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।पीएम समेत सबने जताया शोक


घटना में 29 लोगों की दर्दनाक मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव समेत तमाम नेताओं ने गहरा शोक जताया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम योगी से फोन पर बात करके हालात के बारे में जानकारी ली। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी।

आगरा यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस नाले में गिरी 29 यात्रियों की मौत 18 घायल, 5 लाख की आर्थिक मदद का ऐलानयमुना एक्सप्रेस-वे बस हादसा : एक झपकी आई और 29 परिवार उजड़ गए, ये हैं ड्राइवर्स की ड्यूटी के नियमदस-दस लाख रुपये का मुआवजा देने की मांगमुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग को मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल दिए जाने के निर्देश भी दिए। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये और घायलों को दस-दस लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही घटना की जांच किसी सक्षम एजेंसी से कराने को कहा है।

 

Posted By: Shweta Mishra