1983 वर्ल्डकप के रियल हीरो रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर यशपाल शर्मा का आज निधन हो गया। शर्मा के निधन पर क्रिकेट जगत के अलावा फिल्म जगत में भी शोक है। वर्ल्डकप पर बनी फिल्म 83 के कलाकारों ने शर्मा को श्रद्घांजलि दी है।

मुंबई (पीटीआई)। आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' के अभिनेता रणवीर सिंह, साकिब सलीम और जतिन सरना ने मंगलवार को अनुभवी क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन पर शोक जताया और कहा कि यह विश्वास करना असंभव है कि भारत की 1983 विश्व कप के हीरो नहीं रहे।
शर्मा का मंगलवार को नई दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। "83" में शर्मा की भूमिका निभाने वाले सरना ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की तैयारी के दौरान अनुभवी के साथ तस्वीरें साझा कीं, जो भारतीय क्रिकेट टीम की पहली विश्व कप जीत का इतिहास है।

साथ में देखनी थी फिल्म
अभिनेता ने लिखा कि वह क्रिकेटर के निधन से तबाह हो गए और उन्होंने साझा किया कि वह उनके साथ आगामी कबीर खान-निर्देशन देखना चाहते थे। सरना ने तस्वीरों को कैप्शन दिया, "यह अच्छा नहीं हुआ सर, नहीं, उचित नहीं है और भगवान आप भी दयालु नहीं हैं। यशपाल सर विश्वास नहीं कर सकते, आप इतनी जल्दी नहीं जा सकते। पारी अभी बाकी थी, मुझे आपके घर पर आना था, एक साथ फिल्म देखना था।' अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में, शर्मा ने 37 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 1,606 रन बनाए और 42 एकदिवसीय मैच खेले जिसमें उन्होंने 883 रन बनाए।

View this post on Instagram A post shared by Jatin Sarna (@thejatinsarna)

चले जाना दुर्भाग्यपूर्ण
1983 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शर्मा का अर्धशतक आज भी याद किया जाता है। नेटफ्लिक्स सीरीज "सेक्रेड गेम्स" के लिए जाने जाने वाले अभिनेता ने लिखा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि क्रिकेटर '83' के साथ विश्व कप जीतने की खुशी को फिर से नहीं जी पाएंगे, जब दर्शकों को यह देखने को मिलेगा। सरना ने लिखा, "हम सभी को आपका नाम चिल्लाना पड़ा, दुनिया को पता चल जाता कि यह बाघ कौन है... आपको याद किया जाएगा। इतिहास आपको कभी नहीं भूलेगा।"

View this post on Instagram A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

रणवीर सिंह ने भी किया याद
रणवीर सिंह, जो '83' में तत्कालीन क्रिकेट कप्तान कपिल देव के रूप में हैं, उन्होंने शर्मा की एक तस्वीर दिल टूटने वाले इमोटिकॉन के साथ साझा की। फिल्म "83" के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने भी क्रिकेटर को श्रद्धांजलि दी। पोस्ट में लिखा है, "यशपाल जी, पूरे देश को गौरवान्वित करने में आपके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। शांति पाजी।"
फिल्म में ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका निभाने वाले सलीम ने लिखा, "शांति में आराम करो सर। परिवार को हिम्मत मिले।" बता दें फिल्म '83" को पिछले महीने रिलीज किया जाना था, लेकिन COVID-19 की दूसरी लहर के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari