- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सीएम ने परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय योग कार्यशाला में किया प्रतिभाग

DEHRADUN:

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर परेड ग्राउंड देहरादून में राज्य स्तरीय योग कार्यशाला में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शामिल हुए। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्रियों के अलावा विधायकों ने भी योगासन किया। योग कार्यशाला में देहरादून तथा राज्य के अन्य जनपदों से विभिन्न योग संस्थाओं के प्रतिनिधि, गैर सरकारी संगठनों के सदस्य, स्टूडेंट्स, एनसीसी कैडेट्स और कई अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया।

योग आज पूरे विश्व में लोकप्रिय

योग कार्यशाला में सीएम त्रिवेंद्र सहित मंच पर उपस्थित अन्य मंत्रीगण तथा सभी प्रतिभागियों ने ओम के उच्चारण के साथ विभिन्न योगासनों का अभ्यास आरंभ किया। विभिन्न योग आसनों के अभ्यास के बाद सीएम ने सभी प्रतिभागियों, राज्यवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी। सीएम ने कहा कि भारत में योग की परिकल्पना पतंजलि ने की आज वह पूरे विश्व में लोकप्रिय हो चुका है। प्राचीन काल से ही हमारे ऋषि मुनियों ने योग को पूरे विश्व में फैलाने का प्रयास किए। योग युवा वर्ग के लिए अधिक लाभकारी है, यह युवाओं के सवरंगीण विकास में सहायक है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयास से संयुक्त राष्ट्र संघ ने ख्क् जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाने की घोषणा की। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ। हरक सिंह रावत, अरविंद पाण्डेय, विधायक गणेश जोशी, हरबंस कपूर, खजान दास, विनोद चमोली आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive