उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन किया। बता दें कि आज दिवंगत महान गायिका लता मंगेशकर की 93वीं जयंती मनाई जा रही है।

अयोध्या (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को दिवंगत गायिका लता मंगेशकर की 93वीं जयंती के अवसर पर अयोध्या में नवनिर्मित लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन किया। इस दाैरान श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सीएम योगी ने कहा "सनातन धर्म का अर्थ है उस व्यक्ति को श्रद्धांजलि देना जिसने अपना सारा जीवन भारत के संगीत और संस्कृति के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने भगवान राम की स्तुति में सबसे अधिक भजन गाए हैं। उनके देशभक्ति गीत भी अद्वितीय थे और यादगार हैं।

Uttar Pradesh | Visuals from an intersection in Ayodhya which will be inaugurated today as 'Lata Mangeshkar Chowk' by CM Yogi Adityanath, on the late singing maestro's birth anniversary. A Veena weighing 14 tonnes has been installed at the intersection. pic.twitter.com/xd9uyyORqV

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 28, 2022


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लता मंगेशकर को किया याद
मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा राम मंदिर पूरा होने के करीब है और लोगों को इसके लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिष्ठित गायिका को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बहुत कुछ है जो मुझे याद है ... अनगिनत बातचीत जिसमें वह इतना स्नेह बरसाती थीं। मुझे खुशी है कि आज अयोध्या में एक चौक का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा। देश की महान हस्तियों में एक लता दीदी को यह उचित श्रद्धांजलि होगी।
लता मंगेशकर का इसी साल 6 फरवरी को निधन हो गया
लता मंगेशकर के भतीजे आदिनाथ मंगेशकर भी उद्घाटन में शामिल थे। लता चौक में 40 फुट की वीणा है, जो देवी सरस्वती से जुड़ा एक संगीत वाद्ययंत्र है, जिसका वजन 14 टन है जिसे प्रसिद्ध गायिका को श्रद्धांजलि के रूप में अयोध्या में स्थापित किया गया है। वीणा डिजाइन करने वाले राम सुतार भी समारोह में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी भी मौजूद थे, जिसमें धार्मिक और राजनीतिक नेताओं को आमंत्रित किया गया था। 1929 में जन्मी लता मंगेशकर का इसी साल 6 फरवरी को निधन हो गया था।

Posted By: Shweta Mishra