लखनऊ नगर निगम के म्युनिसिपल बॉण्ड की लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में हो गई है। बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में इसका शुभारंभ किया।

मुंबई (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ नगर निगम (एलएमसी) के बॉन्ड की लिस्टिंग में मुंबई के बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में बेल बजाकर इसका शुभारंभ किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इससे प्रदेश की राजधानी का विकास काफी तेजी से होगा। इसके अलावा यूपी उत्तर भारत में अब तक किसी नगरीय निकाय का म्युनिसिपल बॉण्ड जारी करने वाला पहला राज्य बन गया है। सीएम योगी कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, भारत की आर्थिक राजधानी कहा जाने वाला मुंबई शहर आज उत्तर प्रदेश की गौरवशाली विकास यात्रा का साक्षी बनने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ नगर निगम के म्युनिसिपल बॉन्ड के लिस्टिंग कार्यक्रम में शामिल होकर इसे हरी झंडी दिखाएंगे।

#WATCH Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath rings the bell at BSE, Mumbai at the listing of bonds of Lucknow Municipal Corporation pic.twitter.com/dCTEWZY9BU

— ANI UP (@ANINewsUP) December 2, 2020


अक्षय कुमार ने सीएम योगी से की बात
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्दार्थ नाथ सिंह, आशुतोष टंडन और अतिरिक्त मुख्य सचिव (सूचना विभाग) नवनीत सहगल ने मंगलवार को बीएसई का दौरा कर यहां की तैयारियाें का जायजा लिया। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में फिल्म शूट की अपार संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए शहर के एक होटल में योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। यूपी के सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने यूपी में फिल्म की शूटिंग के लिए अनगिनत संभावनाओं के बारे में 'केसरी' अभिनेता से बात की।

आज @BSEIndia में लखनऊ नगर निगम के बॉन्ड्स की लिस्टिंग के साथ CM श्री @myogiadityanath जी उ.प्र. के नगरीय विकास के क्षेत्र में नए युग का आरंभ करेंगे।@UPGovt अगले कुछ महीनों के भीतर प्रदेश के अनेक नगर निकायों के बॉन्ड्स जारी करने की प्रक्रिया को गति प्रदान करेगी।#Yogijiinmumbai

— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) December 2, 2020

Posted By: Shweta Mishra