आपने कई बार ऐसी चेतावनी पेट्रोल पंप पर लिखी देखी होंगी कि मोबाइल फोन का इस्‍तेमाल करना मना है और शायद नजर अंदाज भी कर दी होंगी। पर अगर आप हैदराबाद के एक मोटर साइकिल सवार की पेट्रोल पंप से मिली ये सीसीटीवी फुटेज देखेंगे तो शायद अपनी हरकत से तौबा कर लेंगे।

फोन उठाते ही लगी आग
हैदराबाद के पेट्रोल पंप से मिली सीसीटीवी फुटेज को हैदराबाद पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है जिसे देख कर लोगों के होश उड़ गए हैं। इस फुटेज में एक मोटर साइकिल सवार अपनी बाइक को पेट्रोल पंप में लेकर आया और पेट्रोल भरवाने के लिए खड़ा करता है। जैसे ही पेट्रोल भरा जाने लगता है उसका फोन बजता है और वो  उसे अटैंड करने के लिए बटन दबाता है इसके साथ ही तेज चिंगारी निकलती और गाड़ी में आग लग गयी। गनीमत है कि पंप अटैंडेट और खुद सवार की समझदारी से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।   
हो सकता बड़ा हादसा
इसी सप्ताह बुधवार दोपहर को हुए इस एक्सीडेंट में बड़ा हादसा भी हो सकता था पर पंप अटैंडेट की त्वरित बुद्धि और बाइक सवार की थोड़ी हिम्मत करने ऐसा होने से बच गया। दरसल मोटर साइकिल पर सवार शख्स पेट्रोल लेने के लिए पंप पर पहुंचा उसी दौरान ही उसको कोई कॉल आ गयी और जैसे ही उसने अपना फोन जेब से निकाला वैसे ही आग लग गयी। पहले तो हड़बड़ा कर ये सवार बाइक छोड़कर दूर भाग जाता है। दूसरी ओर पेट्रोल पंप का अटेंडेंट तत्परता दिखाते हुए मशीन ऑफ कर देता है। बाद में बाइक का मालिक भी स्थिति की गंभीरता समझ कर वापस आ कर बाइक को संभाल कर पंप अटेंडेंट के साथ मिलकर आग बुझाता है और बाइक को भी वहां से हटा देता है। अगर दोनों ही अपने होश गंवा देते और समझदारी ना दिखते तो पंप में भी आग लग सकती थी और सवार और अटेंडेंट सहित वहां मौजूद कई लोगों के लिए जानलेवा खतरा हो सकता था। 

चेतावनी को ना करें नजरअंदाज
इस घटना का फुटेज हैदराबाद पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर जारी करते हुए कहा है कि हर पेट्रोल पंप पर मोबाइल यूज न करने की वॉर्निंग लगी होती है, इसके बावजूद लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते इसीलिए उन्होंने लोगों को जागरुक करने के लिए ये फुटेज जारी किया है।  ताकि लोग समझें कि पेट्रोल पंप पर फोन का इस्तेमाल करना कितना खतरनाक साबित हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन की वजह से पेट्रोल पंप में आग लग सकती है, क्योंकि मोबाइल से निकलने वाला रेडिएशन जैसे ही फ्यूल के संपर्क में आता है तो तुरंत आग पकड़ लेता है।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth