अगर आप सोचते है कि एक बार आपने व्हाट्सएप पर मैसेज डिलीट कर दिया तो वो हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है तो आप गलत है। दरअसल आपके व्हाट्सएप पर मैसेज डिलीट ही नहीं होता है वो आपके फोन में ही सेव होता है। ये बात आपको सुनने में अजीब लग रही होगी लेकिन यही सच है

नहीं छुपता है
हाल ही में आइओएस रिसर्चर Jonathan Zdziarski ने व्हाट्सएप को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है जिसको सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। जोनाथन के अनुसार व्हाट्सएप यूजर्स के मैसेज को डिलीट होने के बाद भी सेव रखता है। उन्होंने बताया की एप का लेटेस्ट वर्जन चैट को फॉरेंसिक ट्रेस करता है। इसका मतलब है कि आपकी चैट डिलीट होने के बाद भी डिलीट नहीं होती है।
हटाना होगा एप
जोनाथन ने बताया की उन्होंने अपनी कुछ चैट को क्लियर किया और कुछ को डिलीट। इसके बाद उन्होंने स्टोरेज डिवाइस की पूरी जांच की जिसमें उनको पता चला कि फॉरेंसिक तरीके से व्हाट्सऐप पूरे चैट की कई कॉपियां बना देता है जो यूजर को दिखती नहीं हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि इसके लिए बहुत ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है। व्हाट्सएप से चैट को डिलीट करने का एक तरीका है कि यूजर्स व्हाट्सएप को ही फोन से डिलीट कर दें।

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma