Gorakhpur : यूथ कहने को महज छोटा सा वर्ड है लेकिन अगर इसकी गहराई में जाएं तो शायद इसका एंड नजर नहीं आएगा. यूथ पॉवर को आज कौन नहीं जानता. यही यूथ हैं जिनके दम पर आज प्रदेश की सरकार सत्ता में है. देश को आगे बढ़ाने में यूथ किस तरह का रोल प्ले कर सकते हैं यह बात किसी को बताने की जरूरत नहीं है. यूथ की नब्ज टटोलने और इंडिया के नवनिर्माण में उनकी क्या स्ट्रैटजी होगी इसे जानने के लिए डीडीयू में नेशनल यूथ डे के मौके पर एक कॉप्टीशन ऑर्गेनाइज किया गया जिसमें बड़ी तादाद में यूथ ने पार्टिसिपेट किया.


नहीं पड़ेंगी तारीख पर तारीख


नेशनल यूथ डे के मौके पर डीडीयू के एनएसएस द्वारा ऑर्गेनाइज इस कॉम्पटीशन में पार्टिसिपेंट्स की स्पीच ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया। उनका विजन देख सभी बगैर तारीफ किए नहीं रह सके। देश के विकास के लिए यूथ की स्पीच में यह बात सामने आई की अगर यूथ देश के नव निर्माण में सिंसियरली पार्टिसिपेट करें तो देश विकासशील की जगह विकसित हो जाएगा। वहीं तारीख पर तारीख की जगह ऑन स्पॉट फैसले हुआ करेंगे। सिर्फ यही नहीं यूथ के आगे आने से एक तरफ जहां सिक्योरिटी, हेल्थ और एजूकेशन का प्रसार होगा, वहीं दूसरी ओर देश हर खेल में भी अव्वल होगा। बिजली, सड़क और पानी की भी प्रॉब्लम दूर होगी। इसके साथ ही बेरोजगारी, गरीबी दूर होगी और भ्रष्टाचार पर भी लगाम लग सकेगी। उनका इस बात पर भी जोर था कि यूथ को अब स्वामी विवेकानंद और रानी लक्ष्मीबाई से प्रेरणा लेनी चाहिए। यूथ के आगे आने से देश टेक्निकली भी आगे बढ़ सकेगा और विकसित देशों की कैटेगरी में गिना जाएगा। ब्वॉएज और गर्ल्स ने पेश की दमदारी

भारत नवनिर्माण में यूथ की भूमिका को परखने के लिए ऑर्गेनाइज इस कॉप्टीशन में पार्टिसिपेंट्स ने एक के बाद एक काफी दमदार परफॉमेंसेज दी। इसमें बीए सेकेंड इयर के आदित्य त्रिपाठी की बातें जजेज के दिलों को छू गईं। आदित्य को अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए फर्स्ट प्राइज हासिल हुआ। आदित्य ने कहा कि सिर्फ वही देश महान की कैटेगरी में शामिल हो सकता है, जिसके यूथ फिजिकली मजबूत हों, मांसिक रूप से दृढ़ और भावनात्मक रूप से संतुलित हों। वहीं गर्ल्स कैटेगरी में पहली पोजीशन हासिल करने वाली दीक्षा राय ने इंडिया को बदलने के लिए यूथ को आगे आने की बात कही। दीक्षा ने कहा कि यूथ जबतक एकजुट होकर आगे नहीं आएंगे, तब तक देश का न तो विकास होगा और न ही उसमें कोई चेंज आ सकेगा। वहीं ब्वाएज कैटेगरी में आकाश को सेकेंड और अंबुज को थर्ड पोजीशन हासिल हुई। गर्ल्स कैटेगरी में समीक्षा सिंह सेकेंड और श्वेता उपाध्याय थर्ड रहीं। इस दौरान प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ। अजय कुमार शुक्ला, डॉ। शरद मिश्र, डॉ। छाया रानी, डॉ। केशव सिंह, डॉ। एसके तिवारी और डॉ। चंद्र शेखर ने अपने विचार रखे।

Posted By: Inextlive