अगर आप भी यूट्यूब पर आने वाले ऐड यानी कि विज्ञापनों से इरीटेट होते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। अब जल्‍द ही आपको इस पर प्ले होने वाले 30 सेकंड्स के ऐड क्‍लिप से मुक्‍ति मिल जाएगी। अगले साल यूट्यूब कंपनी इससे अपने यूजर्स को राहत देने का प्‍लान कर रही है।


यूजर्स को राहतआपने देखा होगा कि जब भी यूट्यूब पर कोई भी वीडियो प्ले होता है तो उसके पहले उसमें 30-30 सेकंड्स के ऐड वाले वीडियो चलते दिखते है। इससे यूट्यूब को बदले में काफी पैसा मिलता है, लेकिन जिससे कई बार इरीटेशन सी लोगों को फील होती है। लोग बार-बार दिखाए जाने वाले वीडियो को लेकर झल्ला से उठते हैं। कई बार इसकी शिकायत भी लोगों ने सोशल मीडिया पर की। ऐसे में अब यूट्यूब ने अपने यूजर्स की इस इरीटेशन को दूर करने का मन बना लिया है। कंपनी ने ऐलान किया है आने वाले एक साल में कंपनी ये 30-30 सेकंड्स के ऐड वाले वीडियो से यूजर्स को राहत देगी। लाभ उठा सकते
अब उसने इन वीडियोज के जरिए अपनी होने वाली इनकम के लिए कुछ अलग विकल्प निकालने का मन बना लिया है। जिससे आने वाले समय में ये विज्ञापन वीडियो 20 सेकेंड्स होने के आसार हैं। इसके अलावा एक और विकल्प यूजर्स के लिए तैयार हो रहा है। जिसमें जिन लोगों को यूट्यूब पर ये विज्ञापन देखना नहीं पसंद है। उसके लिए वे यूट्यूब की प्रीमियम स्कीम यूट्यूब रेड का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि अभी कंपनी की यह सर्विस चुनिंदा देशों में ही है। इस सर्विस का लाभ पाने के लिए यूजर्स को भुगतान की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra