दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर कोई हर संभव मदद कर रहा। पाकिस्तान में पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। उनके इस काम की हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने सराहना की है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। खेल के मैदान में एक-दूसरे के धुर-विरोधी भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटर्स कोरोना संकट में एक-दूसरे के साथ खड़े हैं। देश ही नहीं पूरी दुनिया में कोरोना महामारी ने काफी कहर बरपा रखा है। ऐसे में हर देश के खिलाड़ी जितना हो सके, उतनी मदद कर रहे। भारत में जहां सचिन से लेकर कोहली तक कई क्रिकेटर्स ने अपना सहयोग दिया है। वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी पूर्व क्रिकेटर्स शाहिद अफरीदी ने जरूरतमंदों की सहायता का जिम्मा उठाया है। उनके इस नेक काम की भारतीय क्रिकेटर्स हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने भी तारीफ की है।

These are testing times, it&यs time to lookout for each other specially the ones who are lesser fortunate. Lets do our bit, I am supporting @SAfridiOfficial & @SAFoundationN in this noble initiative of covid19. Pls donate on https://t.co/yHtpolQbMx #StayHome @harbhajan_singh pic.twitter.com/HfKPABZ6Wh

— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) March 31, 2020युवी ने ट्विटर पर पोस्ट किया वीडियो

युवी ने मंगलवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, 'जिसमें वह कहते हैं कि पाकिस्तान में कोरोना से लडऩे के लिए अफरीदी काफी मदद कर रहे। अफरीदी की फाउंडेशन गरीबों की हरसंभव सहायता कर रही, आप भी करें। इस पोस्ट के साथ युवी ने लिखा, 'मैं कोविड 19 के खिलाफ इस नेक पहल में शाहिद अफरीदी और उनकी फाउंडेशन का समर्थन कर रहा हूं। आप भी दान करें।' इससे पहले हरभजन सिंह ने उन मूल्यवान सामाजिक कार्यों के लिए अफरीदी की प्रशंसा की थी। अफरीदी ने जरूरतमंदों को कीटाणुनाशक साबुन, सामग्री और भोजन दान किया।

The world is passing through extremely testing and unprecedented times.Let&यs do our bit to help @SAfridiOfficial @SAFoundationN doing gr8 work plz join hands with them nd contribute what ever u can https://t.co/t9OvfEPp79 for covid19 @wasimakramlive @YUVSTRONG12 @shoaib100mph pic.twitter.com/sB2fxCAQqY

— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 29, 2020भज्जी ने भी अफरीदी की तारीफ की

हरभजन ने अफरीदी के हाव-भाव की प्रशंसा की और कहा: "मानवता के लिए महान काम शाहिद अफरीदी। भगवान हम सभी को आशीर्वाद दें ... आपके लिए और अधिक शक्ति ... दुनिया की भलाई के लिए प्रार्थना - नानक नाम।' पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने अपनी डॉक्टर पत्नी और बाकी बिरादरी के लोगों को असली हीरो होने के लिए धन्यवाद दिया। ट्विटर पर वकार ने लिखा," डरावना एहसास जब मेरी पत्नी सुबह अस्पताल के लिए रवाना होती है। जब वह लौटती है तब भी बहुत संतुष्ट होती है .. मैं कह सकता हूँ कि मेरी पत्नी एक हीरो है ..।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari