नई दिल्ली (पीटीआई)सिविल एविएशन मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि जिन यात्रियों ने लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान 3 मई तक यात्रा के लिए फ्लाइट की टिकट बुक कराया है, उन्हें एयरलाइन की तरफ से बिना किसी कैंसिलेशन चार्ज के पूरा पैसा वापस किया जाएगा। बता दें कि कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर शिकायत की है क्योंकि डोमेस्टिक एयरलाइंस ने लॉकडाउन के कारण रद उड़ानों के लिए रिफंड देने के बजाय भविष्य की यात्रा के लिए क्रेडिट जारी करने का फैसला किया है। भारत ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च से 14 अप्रैल तक पहले चरण का लॉकडाउन लागू किया था। लॉकडाउन का दूसरा चरण 15 अप्रैल से 3 मई तक है।

लॉकडाउन के चलते सभी उड़ानें रद

देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। 1,007 मामलों की वृद्धि के साथ भारत में कोरोनोवायरस के मामलों की कुल संख्या 13,387 पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 23 मौतें हुई हैं। अब तक देश में सामने आए कुल मामलों में 11,201 मामले सक्रिय हैं, जबकि 1,749 लोग ठीक हो गए हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। शुक्रवार सुबह तक आए आंकडों में 437 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, सरकार ने कोरोना को प्रसार को देखते हुए 3 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की है। इसी के चलते सभी उड़ानों को रद करना पड़ा है।

National News inextlive from India News Desk