नागपुर (आईएएनएस)। Lockdown : नागपुर पुलिस ने गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों के लिए एक शानदार व्यवस्था की है। दरअसल उन्होंने नागपुर में रैन बसेरा के अंदर बेघर दिहाड़ी मजदूरों के लिए थियेटर का इंतजाम किया है। इस थियेटर की शुरुआत अजय देवगन की फिल्म तानाजी द अनसंग वाॅरियर के साथ हुई। बता दें कि ये थियेटर में दिखाई जाने वाली पहली फिल्म है। नागपुर की पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी।

इसलिए पुलिस ने बनाया थियेटर

नागपुर पुलिस ने ट्वीट कर लिखा, 'फिल्म को देखने से ध्यान बंटता है और ये एक अच्छा तरीका है तनाव को कम करने का। इसलिए नागपुर पुलिस ने रैन बसेरा में थिटेटर बनवाया।' इस पर बाॅलीवुड स्टार अजय देवगन ने भी ट्वीट कर सपोर्ट किया। उन्होंने लिखा, 'अगर मैं या मेरी फिल्म किसी भी तरह से लोगों की मदद कर रही हैं तो मुझे इस बात की खुशी है। सर आप लोगों द्वारा ये बेहतरीन कदम उठाया गया है। आभारी हूं। '

कहा मैं हमेशा पुलिस वालों के साथ खड़ा हूं

हाल ही में अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस की मेहनत और उनकी स्थिति को लेकर लाॅकडाउन को फाॅलो करने की अपील की थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, 'डियर मुंबई पुलिस आप दुनिया में सबसे बेस्ट हो। आपका इस महामारी के समय में जो काम है वो बहुत सराहनीय है। ये सिंघम अपनी खाकी वर्दी पहने आपके साथ हमेशा खड़ा रहेगा जब भी आपको मेरी जरुरत होगी। जय हिंद, जय महाराष्ट्र।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk