नई दिल्ली (एएनआई)। Lockdown Diaries : एक्टर अर्जुन कपूर लोगों को महामारी के समय में मोटिवेट करने की कोशिश में जुटे हैं। एक्टर ने बुधवार को एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पाॅजिटिविटी से भरा एक मैसेज दिया है। इसमें उन्होंने लाॅकडाउन को लेकर भी बात की है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है। दरअसल इस वीडियो के जरिए अर्जुन ने वीडियो में लाॅकडाउन के दौरान लोगों को पाॅजिटिव रहने की सीख दी है। इस वीडियो में एक छोटी बच्ची नजर आ रही है तो क्यूबन डांस सीखती नजर आ रही है और स्टेप बाई स्टेप 'च- च- च' कर रही है।

View this post on Instagram

I came across this adorable video of #AudreyNethery and I was awe-struck! Audrey was 2 months old when doctors diagnosed her with Diamond Blackfan Anemia, a rare blood disease that means Audrey doesn't make enough red blood cells. As a result, she's on steroids and sometimes has to get blood transfusions, but her positivity and view of life just struck me, and made me think that if this girl can be so positive in her life, then why can't we all at least try to be positive through this unfortunate lockdown.

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on Apr 22, 2020 at 2:42am PDT

अर्जुन ने इस बच्ची की जिंदगी- मौत से जूझने की कहानी बताई

अर्जुन ने ये वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा, 'जब मैंने ये क्यूट वीडियो देखा तो मैं चौंक गया। ये बच्ची सिर्फ 2 साल की थी जब डाॅक्टर्स ने उसमें डायमंड ब्लैकफैन अनेमिया की पुष्टि की थी। ये ब्लड डिसीज है जो बहुत रेयर लोगों को ही होती है। इसमें रेड ब्लड सेल्स बनना बंद हो जाते हैं। नतीजतन वह स्टेरॉयड पर है और कभी- कभी उसे ब्लड संक्रमण से गुजरना पड़ता है लेकिन उसकी पाॅजिटिविटी और जीवन को जीने के नजरिये ने मुझे काफी कुछ सिखाया है। इसने मुझे यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि अगर यह लड़की अपने जीवन में इतनी सकारात्मक हो सकती है तो हम सब क्यों नहीं कर सकते हैं। इस लाॅकडाउन आप सभी पाॅजिटिव होने की कोशिश करें।'

300 दिहाडी़ मजदूरों को एक महीने तक दे रहे खाना

अर्जुन के इस वीडियो को अब तक करीब 2 लाख बार देखा जा चुका है। वहीं कैटरीना कैफ, मलाइका अरोड़ा, यामी गौतम और सोफी चौधरी जैसे सेलेब्स ने इस पर कमेंट किया है। अर्जुन इन दिनों लोगों के अंदर पाॅजिटिविटी भरने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पांच लकी विनर्स को फंड रेज करने के लिए बढ़ावा दिया था उनके संग ऑनलाइन डेट करके। उससे मिले पैसों से अर्जुन ने 300 दिहाड़ी मजदूरों को करीब एक महीने तक खाना पहुंचाने का वादा किया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk