KANPUR: Rail Ticket Booking: कोरोना वायरस की वजह से 14 अप्रैल तक लॉक डाउन खत्म होने की संभावना पर आईआरसीटीसी पर 15 अप्रैल से आगे सभी ट्रेनों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है. ऑनलाइन रिजर्वेशन शुरु होने से कुछ पैसेंजर्स ने टिकट बुकिंग कराई भी है, लेकिन आम दिनों की अपेक्षा यह संख्या मात्र 10 फीसदी है. आईआरसीटीसी के सीआरएम अश्वनी श्रीवास्तव भी मान रहे कि नार्मल दिनों की मुकाबले अभी टिकटों की बुकिंग बहुत कम हो रही है. कई ट्रेनें ऐसी भी हैं जिनमें अभी एक भी टिकट की बुकिंग नहीं कराई गई है.

लॉकडाउन के बाद के रेल टिकटों की बुकिंग कभी नहीं रोकी

हालांकि रेलवे ने एक ट्वीट में जानकारी देते हुए कहा है कि रेलवे ने 24 मार्च (जबसे लॉकडाउन शुरू हुआ) से 14 अप्रैल के बीच की सभी तारीखों को छोड़कर किसी भी दिन की टिकट बुकिंग कभी बंद नहीं की। हालांकि, रेलवे ने नियमों का हवाला देते हुए यह भी कहा कि तय नियम के मुताबिक कोई भी पैसेंजर यात्रा से 120 दिन पहले तक टिकट बुकिंग कर सकता है।

स्टेशन पर टिकट विंडो बंद

रेलवे आफिसर्स के मुताबिक देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन होने की वजह से सभी पैसेंजर्स ट्रेनें कैंसिल हैं। आईआरसीटीसी पर 15 अप्रैल से आगे के दिनों की रेल टिकटों की बुकिंग शुरु हो गई है. हालांकि सेंट्रल स्टेशन समेत सभी स्टेशनों पर अभी विंडो रिजर्वेशन नहीं शुरू किए गए हैं।

कैंसिल ट्रेनों का होगा फुल रिफंड

आईआरसीटीसी आफिसर्स ने बताया कोरोना वायरस की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान कैंसिल की गई ट्रेनों का पूरा रिफंड पैसेंजर्स को दिया जाएगा. उन्होनें बताया कि कैंसिल ट्रेनों में पहले ही रिजर्वेशन करा चुके पैसेंजर्स ऑनलाइन ही टिकट कैंसिल कर सकते हैं. जिसका रिफंड वर्किंग डे के तीन से चार दिन में पैसेंजर्स के एकाउंट में आ जाएगा. कैंसिल ट्रेनों के पैसेंजर्स को बिना कटौती पूरा रिफंड दिया जाएगा.

लॉकडाउन का समय बढने का डर

पब्लिक में अभी लॉकडाउन का पीरियड और आगे बढऩे का डर बना हुआ है. जिसकी वजह से अप्रैल लॉस्ट वीक का भी रेल रिजर्वेशन पैसेंजर्स कराने में हिचक रहे हैं. यहीं कारण है कि 15 अप्रैल से आगे के दिनों का ऑनलाइन रिजर्वेशन नार्मल दिनों की अपेक्षा 10 प्रतिशत ही हुआ है।

kanpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk