Iktara

इकतारा

इकतारा भी बांस और एक स्ट्रिंग्स से बना होता है. ये कई तरह के होते हैं और कई श्रेत्रों में बजाय जाते हैं, पर खास तौर पर ये बंगाल के बायल फकीर्स के बीच पापुल है.

Raavanhathha

रावनहथ्था

ये राजस्थान का फोक इन्स्ट्रूमेन्ट है और ये सबसे पुराना स्ट्रिंग इन्स्ट्रुमेन्ट माना जाता जो कि बांस और सूखे नारियल से बना हुआ होता है, इसमें एक मेन स्ट्रिंग के साथ म्यूजिक में वेरिएशंस देने के लिए और स्ट्रिंग्स भी होती है. इन स्ट्रिंग्स को बो से छेड़ कर धुन निकाली जाती है. ये राजस्थान में भोपा कम्यूनिटी के बीच फेमस है.

Dholak

ढ़ोलक

ये ताल वद्य फोक इंस्ट्रूमेंट है जो लकड़ी के खोखले ड्रम से बनी होती है. दोनों तरफ के खुले ऐन्ड्स को बकरी की खाल से बंद कर देते हैं और दोनों तरफ हाथ और उंगलियों की थाप से इसे बजाया जाता है. इसे भी कई श्रेत्रों में बजाया जाता है.

Harmonium

हारमोनियम

हारमोनियम का आवीठष्कार पैरिस में हुआ था और ये विन्ड इंस्ट्रूमेंट है. ये रीड आरगन की तरह स्टैन्डिंग कीबोर्ड है. जब रीड्स की मदद से इसमें हवा खिंचती है तब इसमें से खूबसूरत म्यूज़िक बाहर आता है.

Tumbi

टूम्बी

ये इकतारा से मिलता जुलता है पह इसमें दो स्ट्रिंग्स से होती हैं. स्ट्रिंग्स को सेट्रैच करके इससे म्यूज़िक निकाली जाती है.

Dhol

ढ़ोल

इसको तो आप सब पहचानते होंगें. वैसे तो ये पंजाब का इंस्ट्रूमेंट है पर ये सभी जगह फेमस है. ये भी ढ़ोलक की तरह लकड़ी के बड़े खाली ड्रम और खाल से बना होता है लकड़ी की स्टिक्स से बजाया जाता है.

Thali

थाली

थाली सिर्फ खाना खाने के लिए ही नहीं बल्कि ये एक म्यूज़िक इन्सट्रूमेंट भी है. थाली को उलटा करके स्टिक्स की मदद से बजाया जाता है.

Manjeera

मन्जीरा

ये छोटा सा मन्जीरा सभी तरह के लोक संगीत में बजाया जाता है और इसे बजाने के लिए किसी खास ट्रेनिंग की भी ज़रूरत भी नहीं होती है.

Riwana

रिवाना

ये बहुत ही खूबसूरत होता है और लकड़ी पर नक्काशी कर के बनाया जाता है. गिटार की तरह इसे भी स्ट्रिंग्स को खींच कर और दबा के बजाते हैं. ये हिमाचल में पहाड़ियों पर बजाया जाता है.

Khanjari

खंजरी

इसको बजाना भी बहुत आसान है और स्पेशल ट्रेनिंग की भी ज़रूरत नहीं है. ये भी सभी टाइप के फोक सांग्स के साथ यूज़ किया जा सकता है.

Chimta

चिमटा

थाली की तरह इसका नाम सुनकर भी आप कनफ्यूज़ मत हो जाइयेगा. इसका नाम ज़रूर घरेलू चिमटे से लिया गया है क्योंकि ये देखने में वैसा ही लगता है. ये ज़्यादातर भांगड़े में किया जाता है.

Kartaal

करताल

अहीरों की कम्यूनटी में गाया जाने वाला बिराहा में करताल का बहुत यूज़ होता है.