कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: भारत भर के करीब 97 करोड़ मतदाताओं ने लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनावी मैदान में उतरे हजारों प्रत्याशियों के भाग्‍य का फैसला ईवीएम में सेव करवा दिया है। इन सभी सीटों में से गुजरात की सूरत लोकसभा सीट छोड़कर 542 सीटों का इलेक्‍शन रिजल्‍ट 4 जून 2024 को आ रहा है। यूपी, बिहार, बंगाल, उत्‍तराखंड और झारखंड समेत देश की सभी राज्‍यों की सभी सीटों के रिजल्‍ट का रुझान सुबह 8 बजे से ही आना शुरु हो रहा है। क्‍या वाकई इस बार एनडीए करेगा 400 पार या I.N.D.I.A गठबंधन करेगा जोरदार पलटवार। कौन जीत रहा सबसे ज्‍यादा सीटें और किस पार्टी की बनेगी सरकार, पढ़ें पूरी अपडेट। NDA को I.N.D.I.A गठबंधन कड़ी टक्‍कर दे रहा है, भाजपा 240 सीटों पर तो कांग्रेस 98 सीटों पर जीत की ओर बढ़ रही है।

मतगणना शुरु, कौन पार करेगा चुनाव की अग्नि परीक्षा
सुबह 8 बजे ईवीएम से मतों की गिनती शुरु हो जाएगी। साढ़े आठ बजे से सभी टेबलों पर एक साथ EVM के वोटों की गिनती शुरू होती है। हॉल में एक राउंड में 14 ईवीएम के वोटों की गिनती की जाती है। मतगणना केंद्र पर मौजूद रिटर्निंग ऑफिसर प्रत्येक राउंड की गिनती के बाद रिजल्ट का एलान करते हैं। साथ ही इसे चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी अपडेट किया जा रहा है। यूपी, बिहार, झारखंड और उत्‍तराखंड की सभी प्रमुख लोकसभा सीटों का चक्रवार रिजल्‍ट पढ़ें यहां।

क्रम संख्‍या पार्टी सीटें - जीत / आगे
1 भाजपा 240
2 कांग्रेस 98
3 समाजवादी पार्टी 37
4 टीडीपी 16
5 DMK 22
6 All India Trinamool Congress 30
7 Janata Dal (United) 12

सभी प्रमुख सीटों पर कौन कितने वोटों से जीत रहा, सीट वाइज पढ़ें लाइव रिजल्‍ट

National News inextlive from India News Desk