लव जिहाद में फंसी औलाद पर करें सख्ती
उन्होंने कहा है कि 'लव जिहाद' के चक्कर में जो भी मुसलमान पड़े हैं, उन्हें मार देना चाहिए. वह इसी के हकदार हैं. उन्होंने इस मामले में सख्ती से निपटने की वकालत की. कल्बे सादिक कच्चीबाग इलाके में मजलिस में शामिल होने के लिए गुरुवार को वाराणसी में थे. पीलीकोठी स्थित आरिफ मस्जिद में मजलिस के बाद मीडिया से रू-ब-रू कल्बे सादिक ने कहा कि लोगों को 'लव जिहाद' में फंसी अपनी औलादों के साथ कठोर रुख अपनाना चाहिए. सच्चा मुसलमान लव जिहाद के चक्कर में नहीं पड़ता है. इश्क और शादी के नाम पर मजहब अपनाना इस्लाम में जायज नहीं है. पूरी कौम को इस नाम पर बदनाम किए जाने को गलत बताया.

इराक मसले पर बोले सादिक
इराक मसले पर कल्बे सादिक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान में सैलाब आने पर जिस तरह मदद का हाथ बढ़ाया है, वैसे ही इराक के लिए भी होना चाहिए. वाराणसी के विकास गंगा जमुनी तहजीब के अनुसार ही होना चाहिए.

पाक को दिया 'पापिस्तान' का नाम
कल्बे सादिक ने इस बात का खुलासा किया कि उनके पाकिस्तान जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. उन्होंने बताया कि पाक में होने वाले जुल्म-सितम के खिलाफ खुलकर बोलने के चलते ही उन पर प्रतिबंध लगाया गया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान असल में 'पापिस्तान' है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk