घर की ली गई तलाशी

इमरान उर्फ देवेंद्र मेघनगर का रहने वाला है. उसे 30 दिसंबर को गोधरा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. शिकायत के अनुसार इमरान ने अपना नाम देवेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह बताकर धोखे से शादी की. पहले से पत्नी और बच्चे होने की बात भी छिपाकर रखी. मेघनगर के सेलानीपुरा स्थित घर की तलाशी केबाद आरोपी को वलसाड़ पुलिस साथ ले गई.

खुद को बताया था एमबीए

वलसाड़ के स्कूल की शिक्षिका ने इमरान के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. उसने बताया कि 2009 में उसकी पहचान इमरान से हुई थी. उसने अपना नाम देवेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह राठौड़ बताया. जब इमरान को यह पता चला कि वह रिटायर्ड रेलवे अधिकारी की बेटी है और परिवार के पास लाखों की प्रॉपर्टी है तो उसने प्रेमजाल में फंसा लिया. विवाह का प्रस्ताव रखा और परिजन को बताया कि वह पुणे से एमबीए कर रहा है. फिलहाल भोपाल में एक फाइनेंस कंपनी में नौकरी है.

शादी के समय से ही ठगी

26 दिसंबर 2009 को शादी की तारीख तय हुई, लेकिन शादी के लिए इमरान बिना बारात के अकेले पहुंचा. उसने बताया कि उसकी दादी का निधन हो गया और ऐसे में बारात में कोई नहीं आ सकता. डेढ़ महीने तक घर वाले बाहर नहीं निकलेंगे और एक साल तक पत्नी को भी घर नहीं ले जा सकता. घर वाले झांसे में आ गए और शादी हो गई. इसके बाद से एक साल तक उसने कई बार व्यापार-धंधा शुरू करने के लिए पैसे लिए. लगभग 72 लाख रुपये और 25-30 लाख के सोने-चांदी के आभूषण उसने ठग लिए। पता चला कि उसकी पहले से एक पत्नी मेघनगर में है और दो बच्चे भी हैं. इमरान पर आरोप है कि धोखे से नाम बदलकर शादी की और मेघनगर में उसके नाम का पासपोर्ट मिला है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk