फिल्म में बेगम पारा का किरदार निभा रही माधुरी दीक्षित जल्द ही चौक की गलियों के साथ शहर के कुछ जानी पहचानी जगह पर शूटिंग करेंगी. ऐसे में खबर यह भी है कि मार्च सेकेंड या फिर थर्ड वीक में से तिग्मांशु धूलिया की फिल्म बुलेट राजा का सेकेंड शेड्यूल भी शुरू हो रहा है. सैफ अली खान, सोनाक्षी सिन्हा और जिमी शेरगिल भी लखनऊ के कुछ खास लोकेशन पर शूट करने के लिए पहुंचे वाले हैं.

महल के साथ कॉलेज भी

पुराने दौर के मुस्लिम कल्चर पर बेस्ड अभिषेक चौबे की फिल्म डेड़ इश्किया जो महमूदा बाद में शूट हो रही है इसी वीक लखनऊ में भी पहुंचने वाली है. माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, नसीरउद्दीन शाह, विजय राज, हुमा कुरैशी आदि स्टारर यह फिल्म हुसैनाबाद के शीशमहल में शूट हो सकती है.

वहीं पुराने लखनऊ के एक गल्र्स कॉलेज को भी देखा गया है अगर सबकुछ ठीक रहता है तो बेगम पारा यहां भी आ सकती हैं. इसके अलावा नक्खास और चौक में डेड़ इंश्किया के पासिंग शॉट लेने की भी तैयारी है. नादान महल रोड पर एक लोकेशन को चुना गया है जहां शूटर की शूटिंग हुई थी.

पुरानों के साथ कुछ नये ठिकाने भी

बुलेट राजा की शूटिंग के लिए शहर की कुछ खास लोकेशंस के साथ सुल्तानपुर रोड स्थित गोएनका कॉलेज भी इस बार लिस्ट में है. इससे पहले इस कॉलेज में दबंग टू की शूटिंग भी यहां की जा चुकी है. फिल्म का लोकल प्रोडक्शन देख रहे क्रू के अनुसार सैफ के साथ कुछ इम्पारटेंट सीन यहां शूट होने हैं. वहीं जहांगीराबाद पैलेस, अहमद मंजिल में एक बार फिर से पहुंचने की उम्मीद है.

वहीं नाका में बरसों पुरानी खजूर गांव के राजा की हवेली भी इस बार बॉलीवुड का हिस्सा बन सकती है. मंगलवार को बुलेट राजा की डायरेक्शन टीम शहर में मौजूद थी और दो से तीन दिन में फाइनल होने ही यह साफ हो जाएगा कि इस बार बुलेट राजा कहा धूम मचाएगा.

राजधानी के इन स्थानों पर हो सकती है शूटिंग

अहमद मंजिल, हुसैनाबाद का शीशमहल, चौक की गलियां, गोएनका स्कूल सुल्तानपुर रोड, नाका खोया मण्डी के पास राजा  खजूर गांव की हवेली, विक्टोरिया स्ट्रीट, पुराने लखनऊ स्थित गल्र्स कॉलेज, सुल्तानपुर रोड का एक इंजीनियरिंग कॉलेज

'डायरेक्शन की टीम शहर में काफी रेकी के बाद लोकेशंस को चुनती है. उसके बाद मामला परमीशन वगैरा पर भी अटकता है. लेकिन फिलहाल अभी कई जगह की बात चल रही है और दोनों ही फिल्में लखनऊ के लिए बहुत खास होंगी.'

-लोकल प्रोडक्शन टीम मेम्बर

'हमें तो इंतजार है हमने भी पिछली बार दबंग टू की शूटिंग अपने कॉलेज में दे रखी थी. हमें तो अब इंतजार है अगर कोई फिल्म यहां फिर से शूट होती है तो स्टार्स को देखने का मौका फिर से मिलेगा.'

-फैजी सिद्दीकी, स्टूडेंट

Report by: zeba.hasan@inext.co.in