कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में मिस्त्री को मिलाकर कुल 12 उम्मीदवारों के नाम है.

इसमें गुजरात और उत्तर प्रदेश से दो-दो, पंजाब से तीन, तमिलनाडु से चार और महाराष्ट्र से एक उम्मीदवार शामिल है.

इस फ़ैसले पर मधुसूदन मिस्त्री ने कहा, "मैं इस समय का सालों से इंतज़ार कर रहा था. मोदी को वडोदरा से चुनाव लड़ने दीजिए. मैं भी यहां से लडूंगा और उन्हें हराऊंगा. मुझे पूरा भरोसा है कि मैं उन्हें हरा दूंगा."

इससे पहले कांग्रेस के उम्मीदवार नरेंद्र रावत ने इस सीट से अपनी उम्मीदवारी को ये कहते हुए वापस ले लिया था कि भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के ख़िलाफ़ किसी मज़बूत उम्मीदवार को मैदान में उतारना चाहिए.

इसके बाद कांग्रेस के गुजरात प्रभारी गुरुदास कामत ने कहा कि चूंकि वडोदरा से भाजपा ने नरेंद्र मोदी को मैदान में उतारा है, इसलिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र रावत ने पार्टी से अनुरोध किया कि उनकी जगह किसी मज़बूत उम्मीदवार को यहां से मैदान में उतारा जाए.

इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने मधुसूदन मिस्त्री को वडोदरा से प्रत्याशी बनाने का फ़ैसला किया. मधुसूदन मिस्त्री कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रभारी भी हैं.

'जीत का भरोसा'

"मैं इस समय का सालों से इंतज़ार कर रहा था. मोदी को वडोदरा से चुनाव लड़ने दीजिए. मैं भी यहां से लडूंगा और उन्हें हराऊंगा. मुझे पूरा भरोसा है कि मैं उन्हें हरा दूंगा."

-मधुसूदन मिस्त्री, कांग्रेस महासचिव

पिछले दो दशकों से वडोदरा सीट पर भाजपा की मज़बूत पकड़ मानी जाती है. साल 1996-98 को छोड़ दें तो भाजपा का इस सीट पर 1991 से क़ब्ज़ा है.

नरेंद्र मोदी वडोदरा के अलावा उत्तर प्रदेश का वाराणसी सीट से भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने वाराणसी सीट से अभी अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.

मधुसूदन मिस्त्री को गुजरात में आदिवासियों का लोकप्रिय नेता माना जाता है, हालांकि वो 2009 में साबरकाथा सीट से चुनाव हार गए थे.

कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को भी लोकसभा चुनावों के लिए नांदेड़ से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. उत्तर प्रदेश की डुमरियागंज सीट से वसुंधरा कुमारी को टिकट दिया गया है. इस सीट से कांग्रेस पार्टी के सांसद जगदम्बिका पाल पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं. भाजपा ने उन्हें डुमरियागंज से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है.

पार्टी ने आनंदपुर साहिब के सांसद रावनीत सिंह बिट्टू को लुधियाना से टिकट दिया है. इस सीट से फिलहाल मनीष तिवारी सांसद हैं.

कांग्रेस ने हिम्मत सिंह पटेल को अहमदाबाद पूर्व, संतोष सिंह चौधरी को जालंधर से और मोहिंदर सिंह को होशियारपुर से टिकट दिया गया है.

International News inextlive from World News Desk