गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी वडोदरा से लोकसभा से चुनाव लड़ रहे हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार स्थानीय पुलिस ने मधुसूदन मिस्त्री के साथ उनके सहयोगियों को भी हिरासत में लिया.

वडोदरा के डीसीपी दिपांकर त्रिवेदी ने बताया, "कांग्रेस उम्मीदवार मधुसूदन मिस्त्री और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उस वक़्त हिरासत किया गया जब वो रोड़ के डिवाइडर पर लगे एक बिजली के खंभे पर बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के पोस्टर के ऊपर कांग्रेस के पोस्टर चिपकाने की कोशिश कर रहे थे."

साथ ही मधुसूदन मिस्त्री से पहले वडोदरा से खड़े होने वाले कांग्रेस के उम्मीदवार नरेंद्र रावत और कांग्रेस के ही वडोदरा नगरपालिका में विपक्ष के नेता चंद्रकांत कस्तुर को भी हिरासत में लिया गया है.

नरेंद्र रावत की उम्मीदवारी उस समय रद्द कर दी गई थी, जब बीजेपी ने अपने प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को वडोदरा चुनावी सीट से उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया.

पोस्टर पर पोस्टर

मोदी का पोस्टर फाड़ने पर मिस्त्री हिरासत में

डीसीपी त्रिवेदी के कहा, "मिस्त्री या किसी अन्य कांग्रेस नेताओं के पास यहां कार्यक्रम करने की इजाज़त नहीं थी. "

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आगे क्या करना है वो इस घटना के वीडियो टेप को देखने के बाद तय किया जाएगा.

एक कांग्रेस कार्यकर्ता का कहना है कि मधुसूदन मिस्त्री रोड के डिवाइडर पर लगे एक खंभे पर चढ़कर नरेंद्र मोदी के पोस्टर के उपर अपना पोस्टर चिपकाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया.

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए मधुसूदन मिस्त्री ने पुलिस और स्थानीय अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वो उन्हें शहर में सड़कों के आसपास पोस्टर लगाने नहीं देते.

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिसवाले के उनके पास आने पर उन्होंने उससे पहचान बताने को कहा, लेकिन उसने पहचान पत्र दिखाने से इनकार कर दिया.

कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि हिरासत में लेने से पहले पुलिस ने उनके साथ मारपीट की. झड़प में उनके मंगलसूत्र चोरी हो गए और चूड़ियां टूट गई.

International News inextlive from World News Desk