मदुरै (पीटीआई)। Madurai Train Fire : तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर शनिवार तड़के लखनऊ-रामेश्वरम टूरिस्ट ट्रेन के प्राइवेट पार्टी कोच में अंदर आग लगने से एक बड़ा हादसा हो गया है। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम, रेलवे के अधिकारी, स्थानीय पुलिस व मदुरै की जिला कलेक्टर एम एस संगीता तुरंत रेलवे स्टेशन पहुंची। वहीं रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की इस घटना में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई। घायल हुए 18 से अधिक लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 65 यात्रियों के साथ प्राइवेट पार्टी कोच उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आया था। हादसे को लेकर साउथ रेलवे का कहना है कि आग शनिवार सुबह 5.15 बजे लगी और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अग्निशमन सेवा कर्मियों ने सुबह 7.15 बजे तक आग पर काबू पा लिया।


10 लाख रुपये की आर्थिक मदद
रेलवे द्वारा हादसे में प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है। दक्षिणी रेलवे ने आग की घटना और हताहतों की संख्या से संबंधित जानकारी के लिए दो हेल्प लाइन नंबर 9360552608, 8015681915 भी जारी किए हैं। साथ ही कहा प्राइवेट पार्टी कोच को कल (25 अगस्त) ट्रेन संख्या 16730 (पुनालूर-मदुरै एक्सप्रेस) द्वारा नागरकोइल जंक्शन पर जोड़ा गया था। पार्टी कोच को अलग कर मदुरै स्टेबलिंग लाइन पर रखा गया। पार्टी कोच ने 17 अगस्त को लखनऊ से यात्रा शुरू की थी, रविवार को चेन्नई लौटने और फिर वहां से लखनऊ लौटने का कार्यक्रम था।
सिलेंडर की वजह से आग लगी
प्राइवेट पार्टी कोच में यात्री अवैध रूप से गैस सिलेंडर की तस्करी कर रहे थे और इसी वजह से आग लगी। आग लगने की सूचना पर कई यात्री कोच से बाहर निकल गए थे। वहीं कुछ यात्री प्लेटफॉर्म पर ही उतर गये थे। घटनास्थल पर बिखरे हुए सामान में एक सिलेंडर और आलू का एक बैग शामिल था, जिससे पता चलता है कि वहां खाना पकाने की कोशिश की गई थी। कोई भी व्यक्ति आईआरसीटीसी पोर्टल का उपयोग करके प्राइवेट पार्टी कोच बुक कर सकता है। हालांकि उन्हें गैस सिलेंडर जैसा कोई भी ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की परमीशन नहीं है। कोच का उपयोग केवल परिवहन के लिए होता है।

National News inextlive from India News Desk