इसे हरी झंडी मिल जाएगी

स्विट्जरलैंड की कंपनी नेस्ले अपने मैगी प्रोडक्ट को एक बार फिर बाजार में उतारने की तैयारी में हैं। कहा जा रहा है कि कंपनी की कोशिशों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अगले महीने दीवाली के आस पास इसकी बिक्री शुरू होती सकती है। नेस्ले ने भारत में तीन संयंत्रों तीन संयंत्रों नानजनगुड (कर्नाटक), मोगा (पंजाब) तथा बिचोलिम (गोवा) में उत्पादन शुरू कर दिया है। हालांकि इसके बाद उसे अभी अंतिम दौर में खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाओं से गुजरना होगा। अगर उसमें पास हो जाएगी तो इसे हरी झंडी मिल जाएगी। सूत्रों की मानें तो नेस्ले ये पूरा प्रॉसेस नेस्ले बंबई उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार कर रही है। जिससे वह ताजा उत्पादन में से नमूने परीक्षण के लिए मान्यता प्राप्त तीन प्रयोगशालाओं में ही भेजेगी।

कई राज्यों में बैन लग गया

बताते चलें कि नेस्ले इंडिया की मैगी में लैड की मात्रा अधिक पाए जाने से यह विवादों में घिर गई थी। यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक पाई गई थी। जिसमें सबसे पहले मई के महीने में यूपी में मैगी में सीसा और एमएसजी (मोनोसोडियम ग्लुटामेट) निर्धारित सीमा से अधिक पाए जाने की बात सामने आई थी। ऐसे में यूपी में बैन के बाद देखते ही देखते देश के कई राज्यों में इस पर बैन लग गया। इसके बाद एफएसएसएआई ने बीती 5 जून को एफडीए की शुरुआती रिपोर्ट को देखते हुए देशभर में इसके बनाने और बेचने पर तो पाबंदी लगा ही थी। इसके साथ ही इसके आयात-निर्यात तक पर पूरी तरह से बैन लगा दिया था।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk