कानपुर। महाराष्ट्र के नवी मुंबई में आज सुबह तेल और प्राकृतिक गैस निगम (Oil and Natural Gas Corporation) के उरण प्लांट में आग लग गई। सुबह करीब 7 बजे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। चारों ओर धुआं ही धुआं हो गया। ONGC के प्लांट लगने से पूरे क्षेत्र में हाहाकार मच गया। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक आग की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासनिक अफसर व दमकल की गाड़ियां माैके पर पहुंची हैं।  दमकल की गाड़ियां आग पर काबू करने की कोशिश कर रही हैं।


इस हादसे में अब तक चार लोगों की माैत हो चुकी

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक इस हादसे में अब तक चार लोगों की माैत हो चुकी है। वहीं अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। ओएनजीसी के प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया ओएनजीसी के स्वयं के अग्निशमन सेवाओं और संकट प्रबंधन टीमों के अलावा उरण, जेएनपीटी, नवी मुंबई और आसपास के अग्निशामकों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि अभी तक इस आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है।

 

National News inextlive from India News Desk