महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अब ब्रांडेड खाद्य तेल के कारोबार में प्रवेश कर गई है। कंपनी के एग्री बिजनेस डिवीजन ने शुक्रवार को ‘नूप्रो’ ब्रांड के तहत वर्जिन कच्ची घानी सरसों तेल लांच किया। एक लीटर वाली बोतल की कीमत 144 रुपये है। कंपनी इस ब्रांड के अंतर्गत अभी और खाद्य तेल बाजार में उतारेगी। कंपनी ने डेयरी क्षेत्र में भी उतरने का इरादा बनाया है।

महिंद्रा एग्री बिजनेस के प्रमुख अशोक शर्मा ने बताया कि कंपनी का नया कदम उसके ‘फॉर्म टू फोर्क’ (खेत से सीधे थाली में) मॉडल का हिस्सा है। सरसों के बाद कंपनी सूरजमुखी, सोयाबीन और राइस ब्रान तेल भी उतारेगी। फिलहाल कंपनी तेल उत्पादन जयपुर में ठेके पर कराएगी। आगे चलकर कंपनी अपना प्लांट स्थापित करेगी। महिंद्रा इस साल डेयरी कारोबार में उतरने की तैयारी कर रही है। रिटेल सेगमेंट में कंपनी प्रीमियम ब्रांड के तहत पैकेटबंद दालें भी लांच करेगी।

NuPro oil

महिंद्रा एंड महिंद्रा के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पवन गोयनका ने कहा कि कंपनी नूप्रो को खाद्य तेल और दालों के प्रीमियम ब्रांड के तौर पर स्थापित करेगी। इस ब्रांड के तहत उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य तेल उपलब्ध कराया जाएगा। पिछले चार सालों में कंपनी का एग्री बिजनेस से रेवेन्यू 70 करोड़ रुपये से बढक़र 589 करोड़ रुपये हो गया है।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk