बग़दाद के भारी सुरक्षा क्षेत्र इंटरनेशनल ग्रीन ज़ोन स्थित विदेश मंत्रालय के बाहर दो कार बम धमाके हुए जबकि पास ही स्थित एक रेस्तरां में आत्मघाती धमाका हुआ.

शहर के आर्थिक क्षेत्र ख़िलानी चौक पर भी एक कार बम धमाका हुआ.

इराक़ में हाल ही में सांप्रदायिक हिंसा में इज़ाफ़ा हुआ है. इराक़ी सरकार के आँकड़ों के मुताबिक जनवरी में हुई हिंसा में एक हज़ार से अधिक लोग मारे गए.

धमाके

पिछले छह साल में किसी भी महीने के लिए यह संख्या सबसे ज़्यादा है.

बग़दाद के इर्द-गिर्द हुए मंगलवार को हुए बम धमाकों में भी कम से कम सात लोग मारे गए थे.

वहीं सोमवार को राजधानी के पास हुए कार धमाकों में 23 लोग मारे गए थे.

मंगलवार को ग्रीन जोन में दो रॉकेट धमाके हुए थे. इराक़ी प्रधानमंत्री का कार्यालय और पश्चिमी देशों के दूतावास इसी इलाक़े में स्थित हैं.

International News inextlive from World News Desk