कानपुर (इंटरनेट-डेस्क)। भारतीय संस्कृति में त्यौहार मौसम के अनुसार मनाये जाते है। मकर संक्रांति से दिन थोड़ा-थोड़ा बड़ा होने लगता है। इसके अलावा अत्यधिक ठंड से राहत मिलने लगती है। इसी त्यौहार के बाद बसंत ऋतु की आहट दस्तक देने लगती है। मकर संक्रांति को ही सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है। सूर्य इस वर्ष श्रवण नक्षत्र में मकर राशि में प्रवेश करेगा और जिस समय सूर्य प्रवेश करेगा उस समय ध्वज योग बन रहा है। ऐसे में यह मकर संक्रांति कुछ राशियों के लिए बहुत अनुकूल रहेगी एवं कुछ राशियों के लिए सामान्य रहेगी।मकर संक्रांति मेष, कर्क, कन्या ,तुला, धनु एवं मीन राशि वालों के लिए विशेष अनुकूल एवं उपलब्धियां देने वाली रहेगी जबकि मकर, सिंह वृष राशि वालों पर थोड़ा दबाव की स्थिति रहेगी अन्य राशियों के लिए सामान्य रहेगा। आइए यहां जानें राशि के हिसाब से पूजन व दान आदि करने की विधि।
मेष राशि
इस राशि वालों के लिए यह संक्रांति विशेष रुप से फलदायी सिद्धि होगी। धन का आगमन होगा। बाधायें दूर होगीं। कई महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें। इस राशि वालें सूर्योदय से पूर्व स्नान करें। निकलते सूर्य को रोली, लाल फूल, डालकर अर्घ दें लाल वस्तुओं का दान करें अर्थात गुड़ में बने तिल के लड्डू, धुली मसूर की दाल एवं अनार का दान करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगी और शुभ फलों की प्राप्ति होगी।

वृष राशि
इस राशि के जातक थोड़ा सावधानी से कार्य करें। कोई जोखिम न उठायें विरोधी एवं प्रतिस्पर्धियों से सावधान रहें। व्यापार आदि के लेन-देन में सावधानी बनायें रखें। थोड़ी सी असावधानी बड़ी परेशानी दे सकती है। मकर संक्रांति के पर्व पर इस राशि वाले चावल, दूध, नारियल का लड्डू, सफेद तिल का लड्डू, चने की दाल एवं चावल की बनी खिचड़ी का दान करें तो विशेष फलदायी सिद्ध होगा। परेशानियाँ कम होगीं सूर्य को जल दे तो चावल एवं सफेद फूल का अर्घ दें जिससे जातक के जीवन में शुभ स्थितियाँ बनेगीं।

मिथुन राशि
इस राशि वाले व्यापार आदि में थोड़ी सावधानी रखें। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई-लिखाई में कभी लगेगा तो कभी नहीं भी लगेगा इसलिए सावधानी बनायें रखें। व्यापार सोच-समझकर करें। बाजार एवं शेयर मार्केट में अपनी पैठ बनाने के लिए मकर संक्रांति के अवसर पर काले तिल का लड्डू, काली उर्द की दाल का दान करें। सूर्य को जल दे तो उसमें दूब(घास) चावल, काला तिल डालकर अर्घ दें तो जातक की मनोकामना पूर्ण होगी। बाधायें दूर होगी। कार्य पटरी पर आयेगें।

कर्क राशि
कर्क राशि वाले जातकों के लिए मकर संक्रांति विशेष शुभ एवं फलदायी रहेगी। व्यापार में वृद्धि का योग बनेगा। दाम्पत्य जीवन में ताल-मेल बढ़ेगा। आपसी सहयोग भी बढ़ेगा। बड़े धन लाभ की स्थितियां बन सकती है। घर में खुशी का वातावरण बनेगा। सुखद समाचारों की प्राप्ति होगी। विद्यार्थियों के लिए भी यह समय बहुत अनुकूल रहेगा। किसी बड़ी प्रतियोगिता में सफल होने का योग बन सकता है। इस राशि वाले मकर संक्रांति वाले दिन चावल, धुली उर्द की दाल, दूध एवं खीर का दान करेगें तो विशेष फलदायी सिद्ध होगा। सूर्य को जल दें तो उसमें सफेद फूल एवं गाय का दूध डालकर जल देने से विशेष लाभकारी स्थितियाँ बनेगी।

सिंह राशि
इस राशि वालों को थोड़ी सावधानी रखनी होगी। किसी से अनावश्यक रुप से न उलझें। कार्यों को नई दिशा देने के लिए विशेष सावधानी बरतें। विरोधी सक्रिय रहेगें। प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से तनाव दे सकते है। व्यापार आदि की दृष्टि से भी थोड़ी मानसिक तनाव की स्थिति रहेगी। मकर संक्रांति पर इस राशि वाले धुली मसूर की दाल, गुड़ में बने तिल के लड्डू, अनार का दान करेगें तो परेशानियाँ कम होगीं और कार्य पटरी पर आयेगें। उगते सूर्य को रोली एवं लाल फूल डालकर जल देने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

कन्या राशि
इस राशि वालों के लिए कई शुभ फल प्राप्ति का योग बनेगा। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। ईष्ट मित्रों से सहयोग बढ़ेगा। उधार दिये गये धन की वापसी हो सकती है। आय के साधन बढ़ेगें। व्यापार में निरन्तर वृद्धि का योग बन सकता है। इस राशि वालें हरी उर्द की दाल, अमरूद, नाशपाती एवं हरी सब्जियों का मकर संक्रांति पर दान करेगें तो विशेष फलदायी सिद्ध होगा। कई महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें। चावल दूब(घास) काला तिल डालकर सूर्य को अर्घ देने से विशेष फलदायी स्थितियाँ बनेगीं।

तुला राशि
इस राशि वालों को विशेष शुभ समाचार मिलेगें। लोगों का सहयोग प्राप्त होगा। कई बड़ी परियोजनाओं पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। धनागमन के लिए विशेष शुभ स्थितियाँ बनेगीं। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। मित्रों का सहयोग बढ़ेगा। अनावश्यक तर्क-वितर्क से बचें वाणी पर नियन्त्रण रखें। इस राशि वालें चावल उर्द की दाल काले तिल के बने लड्डू का दान यदि मकर संक्रांति पर करेगें तो विशेष फलदायी सिद्ध होगा। सूर्य को यदि जल दें तो उसमें चावल सफेद फूल डालकर अर्घ देने से मनोकामना पूर्ण होगी।

वृश्चिक राशि
इस राशि वालें जातक संघर्षरत रहेगें। कार्य थोड़ी कठिनाई से होंगे। व्यापार आदि में संघर्ष के साथ अनुकूलस्थितयाँ रहेगीं। अनावश्यक किसी से उलझने से बचें नहीं तो बड़ी परेशानी का योग बन सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी समय मिलाजुला रहेगा। अधिक परिश्रम के बाद ही कार्य पटरी पर आयेगें। इस राशि वाले मकर संक्रांति पर धुली मसूर की दाल,गुड़ से बने तिल के लड्डू, अनार का दान करें तो विशेष फलों की प्राप्ति होगी। इस राशि वाले जल में रोली गुड़ एवं लाल फूल डालकर अर्घ दें तो अनुकूल स्थितियाँ बनेगीं।

धनु राशि
इस राशि वालों का समय अनुकूल है मकर संक्रांति पर विशेष शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। घर परिवार में धन वृद्धि का योग बनेगा। रोजी-रोजगार के नये स्रोत खुलेगें। धनागमन की स्थिति बन सकती है संतान के तरफ से शुभ समाचार मिल सकता है कार्य-व्यापार के लिए भी शुभ स्थितियाँ बन सकती है। इस राशि वालें चने की दाल चावल सफेद तिल का लड्डू, यदि मकर संक्रांति पर दान करें तो विशेष फल प्राप्त होगें। सूर्य को जल दें तो उसमें हल्दी पीला फूल डालकर अर्घ देने से शुभ होगा।

मकर राशि
इस राशि के जातको के लिए यह समय थोड़ा संघर्षमय रहेगा। विरोधी सक्रिय रहेगें। अनावश्यक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। सोच-समझकर कार्य करें नहीं तो विरोधी दबाव बनाने में सफल हो सकते है। मानसिक उलझनों से भी बचे व्यापार आदि में सोच-समझकर पैसा लगाये इस राशि वालें मकर संक्रांति पर काले तिल का लड्डू, काली उर्द की दाल एवं चावल का दान करें तो अशुभ स्थितियों का नाश होगा और शुभ कार्य पटरी पर आयेगें। इस राशि वाले काला तिल डालकर यदि सूर्य को अर्घ दे तो स्थितियाँ अनुकूल होगी।

कुंभ राशि
इस राशि वाले जातको का समय मिलाजुला रहेगा। कार्य पटरी पर आयेगें लेकिन अत्यधिक संघर्ष एवं परिश्रम करना पड़ सकता है। मित्रों का भी सहयोग मिलेगा लेकिन कुछ विरोधी सक्रिय भी बने रहेगें। किसी जोखिम से बचें। व्यापार में सोच-समझकर पैसा लगायें नहीं तो हानि हो सकती है। मकर संक्रांति पर इस राशि वालें जातक काली उर्द की दाल, काले तिल का लड्डू, दान करने से परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। जल में काले तिल डालकर उगते सूर्य को जल दें तो विशेष कार्य सिद्धि का योग बनेगा।

मीन राशि
इस राशि वाले जातकों पर मकर संक्रांति का शुभ प्रभाव पड़ेगा। धन में वृद्धि का योग बनेगा। नये स्रोत भी बनेगें। आय के साधन बढ़ेगें। रोजी-रोजगार के दिशा में चल रहा प्रयास सार्थक होगा। मन शांत रहेगा। धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी। इस राशि वालें चने की दाल,केला,सफेद तिल के लड्डू मकर संक्रांति पर दान करें तो विशेष शुभ होगा। सूर्य को जल दे तो उसमें हल्दी,पीला फूल, डालकर दें तो स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं। शुभ फलों की प्राप्ति होगी।
Makar Sankranti 2021: सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के समय बन रहे ध्वज योग का इन 6 राशियों पर विशेष असर, किसी की बढ़ेगी आय तो किसी का होगा प्रमोशन