मेक इन इंडिया के तहत होगा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट

लॉकहीड मार्टिन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी फिल शॉ ने सिंगापुर एयरशों के दौरान संवाददाताओं से कहा कि हम भारत में एफ 16 के निर्माण के लिए तैयार हैं। हम मक इन इंडिया की पहल का स्वागत करते हैं। लेकिन उन्होंने भारत में सयंत्र लगाने के लिए किसी समय सीमा का वादा नहीं किया। लॉकहीड मॉर्टिन अपने अमेरिका स्थित प्लांट में एक महीने में एक जेट बनाती है। कंपनी भारत को 6 सुपर हरक्यूलय विमान C130J दे चुकी है। कंपनी भारत को अगले साल 6 हेलिकॉप्टर भी देगी।

अमेरिका ने कहा परेशान न हो भारत

अमेरिका के एक हिंदू समर्थक समूह ने कहा है कि पाकिस्तान को आठ लड़ाकू एफ 16 विमान बेचने के अमेरिका के निर्णय का मतलब पाकिस्तान को उसके बुरे व्यवहार के लिए पुरस्कृत करना होगा। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन एचएएफ ने कल एक बयान में कहा कि ओबामा प्रशसन ने अपने इस मूल्यांकन के बावजूद इस निर्णय की घोषण की है। पाकिस्तान सरकार प्रत्यक्ष य परोक्ष रूप से उन इस्लामी आतंकवादी समूहों का समर्थन करती है जो उसके पड़ोसियों भारत और पाकिस्तान सहित कई देशों को अपना निशाना बनाता है।

Business News inextlive from Business News Desk