कानपुर (ब्यूरो)। संडे को स्माल आम्र्स फैक्ट्री, अर्मापुर के स्पोटर्स ग्र्राउंड में दो दिवसीय ऑर्डिनेंस वेपन्स की प्रदर्शनी को देखने के लिएच्बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पहुंचे.च्बच्चें हाथों में मशीन गन, जेवीपीसी बंदूक, प्रहार, निर्भीक रिवाल्वर, लाइट मशीन गन, पिस्टल को हाथों में लेकर रोमांचित नजर आए। प्रदर्शनी संयोजक अरुण कस्तवार और अनुज तिवारी ने सभी को हथियारों की खासियत से अवगत कराया। लोगों ने कहा कि हमें गर्व है कि देश अब आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहा है। स्वदेशी हथियार सेना की ताकत में इजाफा करेंगे। मंडे को भी जनता के लिए खेल मैदान में प्रदर्शनी खुली रहेगी।

लगाए गए स्टॉल
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एडवांस वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड कंपनी की आयुध इकाई आयुध निर्माणी कानपुर, फील्ड गन फैक्ट्री, स्माल आम्र्स फैक्ट्री में बने देश की सुरक्षा में प्रयुक्त होने वाली रक्षा उत्पादों की प्रदर्शनी में रिवाल्वर, लाइट मशीन गन, कारबाइन, मशीन गन, पिनाक राकेट, सारंग और धनुष तोप, गोला के स्टाल लगाए गए हैं। यहां विनय अवस्थी, पंचरतन ङ्क्षसह, अभय मिश्रा, वेदव्यास मणि, आफताब अहमद, पंकज यादव, अमर ङ्क्षसह आदि थे।