क्या है मामला
बताया जा रहा है कि द्वारका सेक्टर-18 स्थित प्लेटिनम हाइट्स अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 420 में अमित बच्चन अपनी पत्नी और मां के साथ रहते थे. तीन महीने पहले अमित की शादी सेक्टर-18 की ही रहने वाली शिवानी से हुई थी. गौरतलब है कि अमित नोएडा स्थित एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और  उनकी पत्नी गुड़गांव में एक ट्रैवेल एजेंसी में काम करती हैं.

गार्ड ने किया था पुलिस को फोन
पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह करीब पांच बजे सोसायटी के गार्ड ने फोन करके बताया कि फ्लैट की बालकनी से गमला गिरने व चीखने की आवाज सुनाई दी है. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बालकनी के रास्ते फ्लैट के अंदर पहुंची तो हॉल में अमित का शव केबल के तार से पंखे से लटका मिला. एक कमरे में अमित की मां थी और दूसरे में पत्नी शिवानी खून से लथपथ पड़ी थी. उसके सिर व आंख पर गंभीर चोटें आई थीं. अमित के घरवालों ने बताया कि शादी के बाद दोनों में आए दिन झगड़ा होता ही रहता था, लेकिन अभी मामला यहां तक नहीं पहुंचा था. मामला यहां तक पहुंच जाएगा, इसकी आशंका किसी को नहीं थी.

पुलिस पर भी उठे सवाल
अमित की मां ने बताया कि घटना की रात अमित के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था. रात में किसी ने कोई चीख नहीं सुनी. ऐसे में यकीन करना मुश्किल है कि अमित ने खुदकशी से पहले पत्नी पर जानलेवा हमला किया होगा. वहीं अमित की बहन तृषा ने भी भाई की हत्या की आशंका जताई है. उसने कहा कि इन सबके बाद भी पुलिस ने कमरे से फिंगरप्रिंट भी नहीं लिये हैं.  

शिवानी के पिता ने बताया
जानकारी देते हुए शिवानी के पिता ने बताया कि उनके संज्ञान में उनकी बेटी और अमित में कभी झगड़ा नहीं हुआ. घटना वाली रात अमित उनके घर आया था. इससे पहले दोनों ने कुछ फर्नीचर भी खरीदे थे. उनके व्यवहार से सब कुछ सामान्य ही लग रहा था. उन्होंने बताया कि शिवानी अपनी सास के व्यवहार से थोड़ा परेशान जरूर थी, लेकिन मामला इतना संगीन नहीं था. वहीं दूसरी ओर जिला दक्षिणी के अतिरिक्त उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला खुदकशी का लग रहा है. अमित ने पत्नी पर जानलेवा हमला करने के बाद खुदकशी की है. फिर भी अभी इस घटना की सभी कोणों से जांच की जा रही है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk