नई दिल्ली (आईएएनएस)पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मंगलवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी दे दी गई है। सिंह को रविवार को 8.45 बजे एम्स लाया गया। एम्स के सूत्रों के अनुसार, सिंह को सीने में दर्द और सांस फूलने की शिकायत के बाद जांच के लिए भर्ती कराया गया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर नीतीश नायक की निगरानी में थे और उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में रखा गया था। उनका कोरोना वायरस के लिए भी परीक्षण किया गया, इसके बाद उन्हें एक आईसीयू से एक निजी वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया। वहीं, सोमवार को वह कोरोना नेगेटिव पाए गए। 2009 में, सिंह ने एम्स में एक सफल कोरोनरी बाई-पास सर्जरी कराई थी, जो एक बीटिंग-हार्ट का ऑपरेशन था, जिसमें 14 घंटे लगते हैं।

राज्यसभा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हैं मनमोहन सिंह

बता दें कि मनमोहन सिंह वर्तमान में संसद के उच्च सदन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने 2004 से 2014 के बीच प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। बता दें कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के फैमिली मेंबर्स व वेल विशर उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे। वहीं, एक्टर अनुपम खेर ने भी पूर्व पीएम स्वस्थ्य होने की कामना की थी। 65 वर्षीय अभिनेता ने पूर्व प्रधानमंत्री की स्वास्थ्य स्थिति पर चिंता व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने कहा, मेरी प्रभु से' प्रार्थना है कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जी, जल्द ही पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौटें।

National News inextlive from India News Desk