मथुरा (पीटीआई)। कोरोना संकट के बीच 2 महीने से लगे लाॅकडाउन के बाद आवागमन की प्रक्रिया धीरे-धीरे शुरू हो गई है। हालांकि अभी एक बार फिर से गोवर्धन परिक्रमा को निलंबित कर दिया गया है क्योंकि राजस्थान सरकार ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस दाैरान एसडीएम राहुल यादव ने कहा, राजस्थान सरकार द्वारा उनके क्षेत्र में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध के कारण गोवर्धन परिक्रमा बाधित हुई है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण परिक्रमा लगभग 23 किलोमीटर लंबी है। इसका लगभग 1.5 किलोमीटर क्षेत्र राजस्थान में पड़ता है।

अंतरराज्यीय आंदोलन पर प्रतिबंध लगा दिया

राजस्थान के भाग को नजरंदाज नहीं किया जा सकता है क्योंकि यह आंतरिक परिक्रमा और गोवर्धन की परिक्रमा के बाहर का हिस्सा है। राजस्थान सरकार ने बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के कारण लोगों के अंतरराज्यीय आंदोलन पर प्रतिबंध लगा दिया। इस बीच दो प्रवासियों सहित चार नए कोरोना वायरस मामलों की बुधवार को रिपोर्ट की गई। मथुरा में कोरोना पीड़ितों की संख्या 109 पहुंच गई है। इसमें एक 1.5 वर्षीय लड़की सहित 69 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि कुल सक्रिय मामले 34 हैं। अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है।

National News inextlive from India News Desk