बड़ी रकम के रूप में

जानकारी के मुताबिक याहू की सीईओ मारिसा मेयर प्रौद्योगिकी और अमेरिकी कारपोरेट जगत की प्रमुख महिला हस्ती के रूप में जानी जाती हैं। ऐसे में अगर वह बोर्ड द्वारा इस पद से हटाई जाती हैं तो उन्हें याहू के करेंट स्टॉक के मुताबिक ही सेवेरेंस पैकेज दिया जाएगा। जिससे साफ है कि उन्हें करीब 25.8 मिलियन डॉलर मिलेंगे। जो कि उनके सेवेरेंस पैकेज के रूप में होंगे, लेकिन उनके लिए और भी अच्छा होगा कि अगर वह कंपनी की सेल के नुकसान से पहले वह जॉब छोड़ती है। जी हां इससे अगर उनकी जॉब जाती है तो उन्हें सार्वजनिक रूप से करीब 110 मिलियन डॉलर का लाभ होगा। यानी कि उन्हें सेवेरेंस पैकेज के रूप में 110 मिलियन डॉलर मिलेगे। जो कि एक बड़ी रकम के रूप में होगा।

2012 में ज्वाइन

द वाल स्ट्रीट जर्नल ने पिछले सप्ताह इसकी रिपोर्ट जारी की थी। जिसमें कहा गया था कि याहू बोर्ड अपना कोर बिजनेसच इंटरनेट कारोबार को बेचने की तैयारी में है। इस साल कंपनी की करीब 31% प्रतिशत गिरावट हुई है। याहू की सीईओ मारिसा मेयर के लिए यह सेवेरेंस पैकेज कोई शॉकिंग नहीं हैं क्योंकि वह उनकी सैलरी के मुताबिक है। मरीसा मेयर ने 2012 में याहू में ज्वाइन किया था। 2012 में छह महीने में करीब 36.6 मिलियन डॉलर मिले थे। इतना ही नहीं पिछले साल भी उन्हें करीब 42.1 मिलियन डॉलर मिले थे। इस बात का खुलासा खुद मारिसा मेयर ने किया था।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk