अवांछित सेवाओं को बेचना

इंटरनेट सेवा प्रदाता दिग्गज कंपनी याहू ने बीते दिनों छंटनी वाले इस बहुप्रतीक्षित फैसले की घोषणा कर दी है। जिसमें कंपनी ने ऐलान किया है कि वह भविष्य के लिए कुछ बड़े फैसले लेने वाली है। कंपनी याहू करीब 1,700 कर्मचारी छांटने की तैयारी में है। इस संबंध में कंपनी की मुख्य कार्यकारी मेरिसा मेयर का कहना है कि कंपनी वर्तमान में अपनी अवांछित सेवाओं को बेचना चाहती हैं। जो कि इस समय करीब एक अरब डॉलर की हैं। हालांकि अभी कंपनी ने अपनी इन अवांछित सेवाओं की खास पहचान नहीं की है, लेकिन इस दिशा में बहुत जल्द प्रक्रिया शुरू होने वाली है। मेयर का कहना है कि याहू को अपेक्षाकृत छोटी और केंद्रित कंपनी के तौर पर और ज्यादा सफलता मिलेगी। इसके अलावा याहू के परिचालन की योजना से भविष्य और बेहतर होगा।

भागीदरों में आकर्षण बढ़ेगा

इतना ही नहीं इससे कंपनी की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी तथा उपयोक्ताओं, विज्ञापनदाताओं एवं भागीदरों में आकर्षण बढ़ेगा। इसके अलावा उनका कहना है कि याहू का निदेशक मंडल ऐसे रणनीतिक विकल्पों पर विचार करने की तैयारी में है कि जिसके तहत कंपनी अपने सभी इंटरनेट परिचालन बेच सके। कंपनी की इस प्रक्रिया के पीछे माना जा रहा है कि कंपनी कुछ शेयरधारकों के आगे झुकने की दिशा में है। वहीं सूत्रों की मानें तो याहू की इस होने वाली नवीनतम प्रक्रिया में  वेरिजन, एटीएंडटी और कॉम्कास्ट जैसी कुछ कंपनियां रूचि लेने की कोशिश में हैं। हालांकि अभी यह खुलकर सामने नही आई हैं। ऐसे में याहू के इस ऐलान कंपनी के कर्मचारियों की दिल की धड़कने काफी तेज हो गई हैं।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk