नौ महीने की उम्र से कर रहा है कमाल के करतब
अच्छे से अच्छा जिमनास्ट भी अपने साफ सुथरे बैकवर्ड समरसाल्ट, बैलेंसिंग स्पिलिट्स और वॉकओवर्स पर गर्व करता है पर दो साल का अरात हुसैनी महज नौ महीने की उम्र से ऐसे कमाल करता आ रहा है और वो भी चुटकी बजा के बगैर इतराए क्योंकि उसे पता ही नहीं कि वो क्या कमाल कर रहा है। अपनी अब की जिंदगी के आधे से ज्यादा हिस्से को इस काम में बिता चुके अरात के अमेजिंग स्टंटस और उसकी फ्लैक्सिबिलटी ने सोशल साइट पर हंगामा कर दिया है।

ईरान का रहने वाला है अरात
अरात के माता पिता मोहम्मद और फातमेह ईरान मज़ांदारन प्रॉविंस में बाबोल में रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली और प्रति दिन महज 10 से 20 मिनट ही प्रैक्टिस करता है। मोहम्मद का कहना है कि उन्हें उस बच्चे में छुपी प्रतिभा का अहसास तब हुआ जब एक रोज वो काम से लौटे और बेटे के साथ खेलने के लिए उसकी तरफ अपना हाथ बढ़ाया, तब नौ महीने के अरात ने उनकी उंगली दोनों होथें से कस कर पकड़ी और जमीन से दोनों पैर ऊपर उठा कर झूलने लगा।

Arat on wall

मोहम्मद की ख्वाहिश नायाब खिलाड़ी बने अरात
मोहम्मद उस क्षण ही अपने बेटे की ताकत और कमाल को देख कर हैरान हो गए। उन्होंने बताया कि अरात का फेवरेट खेल बैकवर्ड समरसाल्ट है। वो एक खुशमिजाज बच्चा है जो दिन में बस 20 मिनट से ज्यादा प्रैक्टिस नहीं करता। किसी भी नयी टेक्नीक  को सीखने के लिए उसे बस 10 मिनट अभ्यास की जरूरत होती है। उन्होंने अपने बच्चे के कई शानदार पोज फोटो नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किए जो काफी चर्चित भी हुए। इस समय उसके करीब 18000 फॉलोअर्स हैं। अरात योगा के भी शानदार करतब कर सकता है। अपने बेटे के कारनामे से गौरान्वित उसके पिता की अब एक ही ख्वाहिश है कि वो एक जबरदस्त जिमनास्ट बने और दुनिया में नायाब खिलाड़ी की तरह नाम कमाये। उन्हें विश्वास है कि एक दिन अरात ऐसा कर दिखायेगा। क्योंकि अभी ही वो अपनी नन्हीं सी पीठ पर साढ़े छह किलो का वजन उठा कर पुश अप्स करता और दोनों हाथों में भरी वजन लेकर सिट अप्स भी लगाता है।

Hindi News from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk