20 सालों से आ रहे
क्रिकेटर युवराज और एक्ट्रेस हेजल कीच काफी चर्चा में हैं। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में स्थित गुरुद्वारा दुफेड़ा साहिब में होगी। युवराज की बारात कल सुबह वटना लगने के बाद गुरुद्वारे की ओर प्रस्थान करेगी। इसके बाद यहां दोपहर ढाई बजे इनकी शादी का मुहूर्त है। अब आपको बता दें कि इनकी शादी में संत बाबा राम सिंह जी गंडुआ वालों की विशेष भूमिका है। ये बाबा परमात्मा में लीन हो चुके संत बाबा अजीत सिंह जी हंसाली वालों की गद्दी को संभाले हुए हैं। युवराज सिंह पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में स्थित गुरुद्वारा दुफेड़ा में करीब 20 सालों से आ रहे हैं। युवराज यहां पर हर सुख-दुख में अरदास करते आ रहे हैं।  जिससे शादी की तमाम रस्में इनकी सलाह पर की जा रही हैं।

मिलिए उन बाबा जी से,जो करा रहे हैं युवराज और हेजल की शादी

प्रपोज करने वाली बात

बतादें कि युवराज सिंह ने अपनी और हेजल कीच की शुरुआती मुलाकात के बारे में भी बाबा जी से जिक्र किया था। यहां तक कि युवी ने कीच को प्रपोज करने वाली बात पर भी डिस्कशन किया था। जिस पर बाबा जी ने युवराज को भरोसा दिलाया था कि एक दिन वह उनकी जिंदगी में आएगी। वह उनके प्रपोजल को जरूर स्वीकार करेगी। ऐसे में युवराज को बाबा जी की बात पर और ज्यादा यकीन तब हो गया जब हेजल कीच मान गईं। वह उनके साथ शादी के लिए भी तैयार हो गईं। इसके बाद युवराज कीच को लेकर बाबा जी के पास गए थे। कहा जा रहा है कि युवराज ने बाबा के कहने के मुताबिक ही कार्यक्रम स्थलों को भी चुना है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk