श्रीनगर (पीटीआई/आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद एहतियात के ताैर पर हिरासत में ली गई जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को आज उनके सरकारी आवास में शिफ्ट किया गया है। वह करीब 7 माह बाद अपने घर लाैटी हैं। यहां उनका वार्म वेलकम किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 60 वर्षीय पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को मंगलवार को उनके गुप्कर रोड स्थित सरकारी आवास में शिफ्ट किया गया है लेेकिन यहां पर भी उन पर सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) कानून लगा रहेगा। इससे उनकी नजरबंदी अभी जारी रहेगी। पिछले साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के साथ ही राज्य का बंटवारा कर उसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया। इस दाैरान विरोध में उतरीं महबूबा मुफ्ती को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया था।

तुरंत रिहा कर देना चाहिए

वहीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया करते हुए कहा कि महबूबा मुफ्ती को सिर्फ घर में शिफ्ट करना काफी नहीं है, बल्कि उन्हें तुरंत रिहा कर देना चाहिए। बता दें कि 7 महीने पहले महबूबा मुफ्ती के अलावा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला समेत कई अन्य नेता भी हिरासत में लिए गए थे। हाालंकि फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला बीते मार्च में बाहर आ गए थे। इन दोनों के ऊपर भी पीएसए लगाया गया था।

National News inextlive from India News Desk