Kobian group मरकरी ब्रैंड के कंप्यूटर कंपोनेंट्स और पेरिफेरल्स बनाता है tablet mTab और  Mercury mTab Neo बनाने के बाद बजट टैबलेट्स की मार्केट में अपना नाम बना रहा है.

Mercury mTab Neo 1 GHz डुयल कोर कॉरटेक्स A9 प्रोसेसर के साथ मिलेगा जो Android Froyo (2.2) ऑपरेटिंग सिस्टम पर Mercury m tab neoकाम करेगा.

7-inch (16:9) कैपेसिटिव मल्टी-टच स्क्रीन के साथ हाई डेफिनिशन रिज़ोल्यूशन, इन बिल्ट 3G के साथ साथ वॉइस और वीडियो कॉलिंग के लिए SIM सपोर्ट भी मिलेगा इस टैबलेट में.

इन फीचर्स के साथ 2 मेगापिक्सल कैमरा, 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा और डुयल स्पीकर्स हैं.

ब्लूटूथ 3.0, इन बिल्ट 3G (GSM/WCDMA) और Wi-Fi 802.11b/g  ये सारे कनेकटिविटी के ऑप्शंस

भी हैं. Mini-USB port, HDMI output है. इस टैबलेट में 4GB की इंटर्नल मेमोरी है जो कि 32GB तक बढ़ाई जा सकती है.

Mercury mTab Neo बजट टैबलेट है और इसे खरीदने के लिए आपको Rs 15,999 खर्च करने होंगे.