उनकी ब्लैक एंड व्हाइट फ़िल्म ‘द आर्टिस्ट’ के लिए उन्हें बेहतरीन फ़िल्म निर्देशक का ख़िताब दिया गया है.

सिनेमा के शुरुआती दिनों पर आधारित इस फ़िल्म को ऑस्कर के लिए भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

डायरेक्टर गिल्ड अवार्ड इस बात का सूचक होते हैं कि किन फ़िल्मों को ऑस्कर मिलने की सबसे अधिक संभावना है.

अवार्ड के 63 साल के इतिहास में केवल छह बार ऐसा हुआ जब इस अवार्ड के विजेता को ऑस्कर पुरस्कार नहीं मिल पाया.

अब तक मिशैल अज़ानाविश्युश को केवल हॉलिवुड में जाना जाता था, लेकिन ‘द आर्टिस्ट’ इस साल की सबसे चर्चित फ़िल्म है और इसे फ़िल्म आलोचकों की भी पसंदीदा फ़िल्म बताया जा रहा है.

‘द आर्टिस्ट’ एक लव स्टोरी है जिसकी पृष्ठभूमि उन दिनों की है, जब मूक फ़िल्मों का चलन बेहद कम होता जा रहा था और टॉकीज़ का चलन लोकप्रिय होना शुरू हुआ था.

फ्रांस के फ़िल्म निर्माता मिशैल का मुक़ाबला मार्टिन स्कॉर्सी और वुडी ऐलन जैसे जाने-माने निर्माताओं से था, लेकिन आखिरकार उन्हें ही इस सम्मान के लिए चुना गया.

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk