अभी तक का सबसे बेस्ट

अगर आप इंडियन मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स के फैन हैं तो कंपनी आप के लिए कैनवास गोल्ड के रूप में एक नया फोन लाई है. ऑक्टा प्रोसेसर वाला ये माइक्रोमैक्स का दूसरा फोन है. इससे पहले कंपनी ने कैनवास नाइट लांच किया था जो कि ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लेस था. वहीं कैनवास गोल्ड ए300 को लेकर कंपनी का दावा है कि हार्डवेयर के मामले में ये फोन अभी तक का सबसे बेस्ट फोन है और 16 मेगा पिक्सल कैमरा होने की वजह से ये फोन आपको फोटोग्राफी का भी अलग ही आनंद दे सकता है. माइक्रोमैक्स ने अपने इस नए ऑक्टा कोर प्रोसेसर वाले फोन का प्राइस 24,000 हजार रखा है.

स्टाइलिश

फोन की लुक की बात करें तो माइक्रोमैक्स ने इस बात का खासा ध्यान रखा है. कैनवास गोल्ड ए300 बेहद स्लिम है और थिकनेस के मामले में ये सिर्फ 6.9mm ही थिक है. फोन की बॉडी नर नजर डालें तो वो काफी इम्प्रेसिव नजर आती है. फोन अलुमिनियम बॉडी का बना है और इसका बैक कवर रिमुवेबल नहीं है. वहीं फोन के टॉप और बॉटम में रबर का लुक भी दिया गया है जो कि इसे लुक के मामले में काफी स्टाइलिश बनाता है.

माइक्रोमैक्‍स कैनवास गोल्‍ड a300: ऑक्‍टा कोर,किटकैट और 16 मेगा पिक्‍सल कैमरा

क्या है डिसएडवॉनटेज

फोन ओवरऑल एक जबरदस्त स्मार्टफोन के रूप में दिखाई पड़ता है लेकिन जो बात माइक्रोमैक्स के फैंस को नहीं भाएगी वो है फोन का प्राइस. इस फोन का प्राइस 24,000 रुपये रखा गया है जो कि पैसों के मामले में माइक्रोमैक्स के कप ऑफ टी जैसा नहीं लगता. माइक्रोमैक्स ने इंडियन मार्केट को कैप्चर सिर्फ अपने बजट प्राइस की दम पर ही किया है और ऐसे में कंपनी का 24,000 रुपये प्राइस फिक्स करना फोन के लिए एक डिसएडवॉनटेज साबित हो सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी कैनवास गोल्ड ए300 की ऑफिशियली लांच नहीं किया लेकिन बहुत जल्द ये जानदार फोन मार्केट में धूम मचाने आ जाएगा.

स्पेसिफिकेशन

डिजाइन: ओवल एंड स्लिम

प्रोसेसर: 2 GHz octa core

मैमोरी: 2GB रैम, 32GB internal memory

ओपरिटिंग सिस्टम: Android KiKat 4.4.2.

डिस्पले: 5.5' फुल HD display, 1080p

कैमरा:  5 MP फ्रंट एंड 16MP बैक कैमरा LED flash

बैटरा: 2300 mAh

Technology News inextlive from Technology News Desk