ये एक मिड रेंज मार्केट को टार्गेट करके बनाया गया है. ये डुअल जी एस एम सिम एंड्रोइड आइसक्रीम सैंडविच फोन है. फ्रंट पैनल की बात करें तो इस फोन में 854x480p के रिजॉल्यूशन के साथ 4.5 इंच की टी एफ टी  एल सी डी डिस्प्ले है.  

512 एम बी रैम के साथ 1 गीगाहर्टज का डुअल कोर प्रोसेसर है इस मोबाइल फोन में. इस फोन में 4जीबी की इनबिल्ट मेमोरी है जो कि 32 जी बी तक एक्स्पैंड की जा सकती है. 1,800 एम ए एच की बैटरी से इस मोबाइल को फंक्शन की पॉवर मिलती है पर अभी इसके स्टैंडबॉए और टॉकटॉइम के बारे में कुछ कहा नहीं गया है.

5 एम पी के रियर कैमरे के साथ इस फोन में 0.3 एम पी का वी जी ए फ्रंट कैमरा है. 13x66x10 मिलीमीटर्स का ये कैंडी बार स्मार्टफोन दिखने में काफी सिंपल है.

        

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 3जी, एज, जी पी आर एस, वाई-फाई और ब्लूटूथ वी 3.0 है. वैसे तो अभी इस फोन का ऑफिशियल लांच नही हुआ है पर जो ये फोन खरीदना चाहते हैं वो इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

Have a quick look on specifications of Micromax Ninja A91:

  • OS: Android 4.0
  • Processor: 1GHz dual core ARM Cortex A-9
  • RAM: 512MB
  • Display: 4.5-inch, 854 x 480p capacitive touchscreen
  • Memory: 4GB ROM, 32GB microSD expandability
  • Camera: 5MP main lens, 0.3MP front sensor
  • Dual GSM SIM capability
  • Battery: 1800mAh Li-ion
  • Others: GPRS, 3G, EDGE, Bluetooth 3.0 and microUSB connectivity
  • Dimensions: 130 x 66 x 10 millimeters
  • Color: Black
  • Current Status: Up for sale, official release pending