लेपटॉप को करेगा रिप्लेस

माइक्रोसॉफ्ट को उम्मीद है कि आने वाले समय में यह टेबलेट लेपटॉप डिवायसों को रिप्लेस करेगी. गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट का इंटरनेशनल टेबलेट मार्केट शेयर सिर्फ 2 परसेंट हैं और स्मार्टफोन मार्केट शेयर सिर्फ 3 परसेंट है. इसलिए माइक्रोसॉफ्ट अपने ग्लोबल मार्केट शेयर को बढाने के लिए इस टेबलेट को प्रमोट करने पर जोर देगा.

स्क्रीन है 12 इंच की

इस टेबलेट की स्क्रीन 12 इंच की है. इस बड़ी स्क्रीन पर आसानी से पिक्चर्स और मुवीज देखी जा सकती हैं. इस बड़ी स्क्रीन में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस भी यूज किया जा सकता है.

डिवाइस में इंटेल प्रोसेसर

इस फोन की डिवाइस में इंटेल का प्रोसेसर लगाया गया है. हालांकि पिछले सरफेस टेबलेट में भी इंटेल का ही प्रोसेसर लगा हूआ था. कंपनी ने यह डिवाइस इस वीक में ऑर्डर के लिए अवेलेबल करने का फैसला किया है.

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk