लूमिया कैटेगरी का चीपेस्ट स्मार्टफोन
लूमिया 530 माइक्रोसॉफ्ट की लूमिया कैटेगरी में चीपेस्ट फोन है. इसकी कीमत 7,349 रुपये होगी. चार इंच की इसकी स्क्रीन होगी और यह विंडोज 8.1 (माइक्रोसॉफ्ट का लेटेस्ट ओएस) पर ऑपरेट होता है. इसमें  1.2GH का स्नैपड्रैगन क्वैडकोर प्रोसेसर है. 512 एमबी रैम और चार जीबी इंटरनल स्टोरेज है.

कैमरा
नोकिया लूमिया में 530 में पांच मेगापिक्सेल का कैमरा है. लेकिन इसमें एलईडी फ्लैश नहीं है इसलिए लो लाइट फोटोग्रैफी के लिए अच्छा नहीं रहेगा. कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए इसमें 2जी, 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रो यूएसबी है.  1,430mAh की बैट्री है. लूमिया 530 ऑरेंज, ग्रीन, वाइट और ग्रे कलर्स में अवेलेबल होगा. लूमिया 520 के मुकाबले इसमें नया ओएस, फास्टर प्रोसेसर और थोड़ा बेटर स्क्रीन रेजोल्यूशन है.

Nokia Lumia 530 Specifications

Processor- 1.2GHz quad core snapdragon
OS- Windows 8.1
Storage- 4GB
RAM- 512 MB
Camera- 5 MP, no LED flash
Battery-1,430mAh
Connectivity- 2G,3G,Bluetooth 4.0,Micro USB
Display- 4 inch
Price- 7,349

Hindi News from Technology News Desk

 

 

Business News inextlive from Business News Desk